जशपुर

5 करोड़ के कार्यों में गड़बड़ी, सीएमओ को नोटिस, कई गंभीर शिकायतें हुई थी
25-Mar-2023 3:18 PM
5 करोड़ के कार्यों में गड़बड़ी, सीएमओ को नोटिस,  कई गंभीर शिकायतें हुई थी

छत्तीसगढ़ संवाददाता

जशपुरनगर, 25 मार्च। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जशपुर नगरपालिका में मुख्यमंत्री घोषणा मद सहित अन्य कार्यों में 5 करोड़ रुपए राशि की गड़बड़ी करने के गंभीर मामले सामने आने पर जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय उच्च अधिकारियों की समिति गठित की गई थी, जिसने जाँच करके अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है, वहीं व्यवस्थापन के मामले में एसडीएम श्यामा पटेल ने जाँच रिपोर्ट दी है, जिसके बाद कलेक्टर ने नगर पालिका जशपुर की सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। जशपुर नगरपालिका में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से दस्तावेजों के साथ शिकायत की जा रही थी।

5 करोड़ 37 लाख का हेरफेर

कलेक्टर ने जशपुर नगर पालिका सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो के पीआईसी मेंबर के बैठक के बिना 5 करोड़ के 37 कामों का टेंडर, प्रशासकीय स्वीकृति, अपने चहेते ठेकेदार संजय जैन के फर्म शीतल कुमार जैन को लाभ पहुंचाने के मामलों को काफी गंभीर अपराध माना है. कलेक्टर ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा के अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच दल गठित की है।

जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीएमओ पर वार्ड नंबर 16 की पार्षद और वार्डवासियों ने सामुदायिक भवन पर गलत तरीके से कब्जा करने और व्यक्ति गत उपयोग के लिए नगरपालिका का 11 लाख 37 हजार व्यय करने का आरोप लगाया था, जिसे समिति ने अपनी जाँच में सही पाया है। शासन अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने और लोगों को कब्जे की भूमि में हक दिलाने के लिए नगरीय क्षेत्र में सरकारी भूमि को बेचने का निर्णय लिया था। इसे लेकर राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। यह सरकारी भूमि केवल नगरीय निकाय क्षेत्र की नजूल जमीन होगी।

कलेक्टर द्वारा भूमि आवंटन एवं व्यवस्थापन के मामले में केवल ऐसी भूमि का ही आवंटन करने का अधिकार आवंटन योग्य भूमि का चिन्हांकन कर भुइयां सॉ टवेयर में अपलोड कराकर शासकीय विभागों को उक्त भूमि की आवश्यकता के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त करेंगे। जमीन व्यवस्थापन पाने के लिए नगरपालिका से एनओसी लेना होता है। सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो पर आरोप है कि उन्होंने जमीन व्यवस्थापन की फाइलों को अनावश्यक रूप से लटकाकर रखा।

जांच समिति को मिली गड़बड़ी

मुख्यमंत्री घोषणा मद सहित अन्य कार्यों में 5 करोड़ रुपए राशि की गड़बड़ी की गई इसमें पीआईसी मेंबर के बैठक के बिना 5 करोड़ के 37 कामों का टेंडर, प्रशासकीय स्वीकृति, अपने चहेते ठेकेदार संजय जैन के फर्म शीतल कुमार जैन को लाभ पहुंचाने के मामलों को काफी गंभीर अपराध माना है. इसके अलावा 31 कार्यों में वित्तीय अनियमितता बरती गई। वार्ड नंबर 6 के कई कार्य नियमों को ताक में रखकर संजय जैन को दिया गया।

सीएमओ द्वारा अनधिकृत रूप से सामुदायिक भवन को आवास बनाकर उसमे नगरपालिका का 11 लाख 37 हजार खर्च किया। जैन मंदिर चौक के सौंदयीकरण का कार्य अधूरा छोड़ा। अपने पसंदीदा ठेकेदार को जोनल नियम के विरुद्ध 15 लाख से अधिक का काम दिया।

सब इंजीनियरों का बयान

नगरपालिका में पदस्त दो सब इंजीनियर नवीन तिवारी और वसुंधरा भगत ने जाँच समिति को बताया कि नगरपालिका सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो ने नगरपालिका क्षेत्र के 20 वार्डों को चार भागो में बांटा है। जोन में पंद्रह लाख तक के कार्य कराया जाता है। लेकिन सीएमओ अपने चहेते ठेकेदार संजय जैन को फायदा पहुंचाने के लिए 15 लाख से अधिक के काम उनकी फर्म शीतल कुमार जैन को बिना पीआईसी की स्वीकृति के आबंटित कर देती है। संजय जैन नगरपालिका में सीएमओ के एजेंट के रूप में काम करते है। उनके द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत किए जाने पर सीएमओ हमलोगों का वेतन काट देती है हमलोगो को नोटिस जारी कर दिया जाता है। ठेकेदार संजय जैन से सीएमओ का लाखो का लेनदेन है। ऑफिस के लोगों के प्रति सीएमओ का रवैया तानाशाही पूर्ण है। इस संबंध में सीएमओ ने कहा कि बस स्टैंड के निकट की शासकीय भूमि कारोबारी विमल जैन द्वारा मांगी जा रही थी इसलिए अभिमत नहीं दिया। सीएमओ पर विमल जैन ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका में कई आर आई के होते हुई समयपाल के पद पर पदस्थ भोला राम से जमीन का निरीक्षण कराया। जाँच टीम ने पाया की नगरपालिका ने जमीन व्यवस्थापन के मामले में व्यापक गड़बड़ी की अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कई को अनुमति दी तो कई मामलों को बेवजह लटकाया। बिजली के खंभे नाली, सडक़ जैसे मसलों को नजरअंदाज किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news