महासमुन्द

मजदूरों का हक छिनने के आरोप की शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं, आंदोलन करेंगी महिलाएं
25-Mar-2023 3:30 PM
मजदूरों का हक छिनने के आरोप की शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं, आंदोलन करेंगी महिलाएं

छत्तीसगढ़ संवाददाता
पिथौरा, 25 मार्च।
विकासखण्ड के ग्राम गिरना में मनरेगा कार्य जेसीबी से करवा कर मजदूरों का हक छिनने के आरोप की शिकायत के बाद भी जिला पंचायत द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद अब ग्रामीण महिलाएं जिला एवं स्थानीय जनपद सीईओ के विरुद्ध आंदोलन करेंगी।

ग्राम गिरना की महिलाएं गिरना सरपंच के गड़बड़ कारनामों के विरुद्ध आंदोलन के लिए तैयार है। गिरना की महिला पंच गायत्री निषाद एवं दुरवी ने बताया कि गिरना सरपंच द्वारा ग्राम में हो रहे कार्यों में भारी गड़बड़ी की गई है। मनरेगा के तहत जमीनी कार्यों को भी सरपंच द्वारा नियमानुसार ग्राम के मजदूरों से करवाने की बजाय जेसीबी से करवाया गया है, जिससे ग्रामीण मजदूर रोजगार से वंचित हो गए।

श्रीमती निषाद ने बताया कि सरपंच द्वारा सीसी नाली निर्माण में मिट्टी खुदाई मजदूरों से करवा कर उन्हें रोजगार देना था, परन्तु सरपंच द्वारा इसमें जेसीबी का उपयोग किया गया है। इतना ही नहीं पंचायत रिकॉर्ड में उक्त कार्य को मजदूरों से करवाना बताया जा रहा है।
इसके अलावा विभिन्न कार्यों में उपयोग की गई रेत का भी डबल बिल बना कर राशि आहरित कर ली गयी। इसी तरह निर्माण में उपयोगी सेंट्रिंग समान ग्राम के ही त्रिलोचन से लेकर उसका किराया 14670 उनके परिवारजनों में त्रिलोचन , सुकांति एवम सुमिघा के नाम से मस्टररोल भर कर उन्हें दे दी गयी, जबकि सेंट्रिंग का किराया भुरकोनी की एक दुकान के नाम का बिल बना कर क्रमश: 87849 एवम 90300 कुल बिल 1 लाख 75 हजार रुपये स्वीकृत कर आहरण कर भारी गड़बड़ी की गई है।

बहरहाल, आरटीआई के तहत जानकारी हासिल कर गायत्री निषाद द्वारा बकायदा प्रमाण के साथ पूरे मामले की शिकायत स्थानीय एवं जिला सीईओ के समक्ष की है, परन्तु किसी भी स्तर पर शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण महिलाओं में आक्रोश है। अब गिरना पंचायत की महिलाएं भी बरेकेल ग्राम पंचायत की महिलाओं की तरह स्थानीय जनपद के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगी। महिलाओं का सीधा आरोप जिला पंचायत सीईओ पर है। महिलाओं का कहना है कि शिकायत के बाद भी जिले के अधिकारी कार्रवाई करने की बजाए उन्हें ही धमकाने लगते है। परन्तु अब वे महिला होते हुए भी अफसरों की धमकी से डरने वाली नहीं है। वे अपनी जायज मांगों को लेकर शीघ्र ही आंदोलन के लिए तैयार है।

सरपंच के कहने पर जेसीबी से कार्य-विशाल
ग्राम गिरना के पंचायत सचिव अश्विनी विशाल से उक्त मामले में चर्चा करने पर उसने मासूमियत से कहा कि ग्राम सरपंच के अनुसार ही पंचायत क्षेत्र में कार्य हुए है। जेसीबी का निर्णय भी सरपंच का ही था।

जांच पूर्ण- सीईओ
उक्त मामले में स्थानीय सीईओ सनत महादेवा ने इस प्रतिनिधि को बताया कि उक्त मामले में जांच हेतु टीम गठित की गई थी, जिसकी जांच हो चुकी है। प्रतिवेदन जिला पंचायत भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news