दुर्ग

पोषण पुनर्वास केंद्र पाटन में कुपोषित बच्चों को दिया जाएगा मिलेट्स, जीवन दीप समिति में निर्णय
25-Mar-2023 3:44 PM
पोषण पुनर्वास केंद्र पाटन में कुपोषित बच्चों को दिया जाएगा  मिलेट्स,   जीवन दीप समिति में निर्णय

छत्तीसगढ़ संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च।
जीवन दीप समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन की साधारण सभा की बैठक में कुपोषित बच्चों को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय समिति के सदस्यों के द्वारा लिया गया। जिसमें कुपोषण के उन्मूलन के लिए बच्चों को मिलेट्स देने की बात पर समिति के सदस्यों में सहमति बनी जिसके अंतर्गत पोषण पुनर्वास केंद्र पाटन में श्री अन्न (मिलेटस) देने की शुरूआत शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन और झीट में मरीजों के उपचार, जांच, एवं सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार व विकास हेतु अनेक निर्णय समिति द्वारा आज की मीटिंग में लिए गए।

पदेन अध्यक्ष विधायक विधानसभा पाटन के प्रतिनिधि आशीष वर्मा ओएसडी की अध्यक्षता एवं भूपेंद्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, रामबाई सिन्हा ,अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, बलदाऊ भाले उपाध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, अरविंद भारद्वाज, सोहन बघेल, प्रशांत शुक्ला, डी आर शर्मा ,एसडीएम विपुल गुप्ता, बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा, डॉ.विजयेता डोंगरे, डॉ प्रियंका,मु य नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, बीपीएम पूनम साहू, टाकेश्वर देवांगन, याज्ञवल्क्य देखमुख एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं सदस्यगण की उपस्थिति में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news