धमतरी
कुरुद, 25 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए आगामी खरीफ फसल से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की घोषणा ने किसानों के साथ साथ क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों में भी नई उर्जा का संचार कर दिया है।
धमतरी जिला पंचायत कृषि सभापति तारिणी चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम मोंगरा, कुहकुहा, भोथली सहित दस गांव का दौरा कर वापस लौट कर बताया कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा ने किसानों का दिल जीत लिया है, गाँव के किसानों ने मेरे माध्यम से मुख्यमंत्री को बधाईया प्रेषित करते हुए कहा है कि आज का दिन हमारे लिए दिवाली से कम नही है, नवरात्र के पावन पर्व पर किसानों को जो उपहार दिया है वो हमारे भगवान के समान है।
श्रीमती चन्द्राकर ने कहना था कि किसानों के चेहरे कि खुशी देखकर एक जनप्रतिनिधी होने के नाते मैं अपने आप में संतुष्टि के साथ कह सकती हुं कि हमारी सरकार ने उत्तम कृषि का दौर वापस लाया है, अब किसान भाई कर्ज की जाल से बचकर बचत की ओर बढ़ेंगे। किसान समृद्ध होंगे तभी छत्तीसगढ़ का हर व्यापार समृद्ध होगा।
कृषि सभापति ने बताया कि आज तक देश के किसी भी राज्य में में 2800 की दर पर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी नही हुई है, मुख्यमंत्री स्वयं किसान है इसलिए किसानों कि स्थिती जानते हैं, वे छत्तीसगढ़ में उत्तम कृषि का दौर प्रारंभ कर रहे हैं, लाल बहादुर शास्त्री कि तरह ही भूपेश बघेल ने भी किसानों कि आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का बीड़ा उठाया है ।