रायपुर

कोल्हापुर और चेन्नई के पास निर्माण कार्य, कई ट्रेनें प्रभावित
25-Mar-2023 4:32 PM
कोल्हापुर और चेन्नई के पास निर्माण कार्य, कई ट्रेनें प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे भुसावल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले जलंब जंक्शन स्टेशन में 11039/11040 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस का  06 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दिया जा रहा है ।

26 मार्च को कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस जलंब जंक्शन स्टेशन में 9.09 बजे पहुचकर 9.10 बजे रवाना होगी ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 28 मार्च को गोंदिया से चलने वाली  11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस जलंब जंक्शन स्टेशन में 15.99 बजे पहुचकर 16.00 बजे रवाना होगी।  

अराकोणम के पास ब्रिज निर्माण, कोरबा - कोचीवेली चेन्नई बीच स्टेशन से  दक्षिण रेलवे के चन्नई मण्डल के चन्नई-अराकोणम के बीच ब्रिज का निर्माण 01 से 25 अप्रैल  तक किया जाना है । इस वजह से दपूमरे  से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों की आवाजाही का  प्रभावित होगी। जो इस प्रकार है - 01, 08, 15 एवं 22 अप्रैल,  को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचीवेली एक्सप्रेस को परिवर्तन मार्ग चेन्नई स्टेशन के स्थान पर चेन्नई बीच स्टेशन होकर रवाना कोचीवेली के लिए रवाना होगी । इस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव पेरांबूर स्टेशन में दिया जा रहा है ।

मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल के  बेलापुर, चितली- पुनतांबा  सेक्शन के बीच  29 मार्च को दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।इस कार्य के फलस्वरूप दपूमरे से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।  28  और 30मार्च,  को  11039/11040 दोनों सीएसटीएम -गोंदिया- सीएसटीएम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।  27 मार्च को  12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन-दौड़ होकर चलेगी ।

26 मार्च को  22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन- दौड़- पुणे होकर चलेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ी :- 29 मार्च, को  22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे  से 04 घंटे 41 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news