दुर्ग

छग के कलाकारों ने देश विदेश में नाम कमाया-केशव बंछोर
25-Mar-2023 7:27 PM
 छग के कलाकारों ने देश विदेश में नाम कमाया-केशव बंछोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 25 मार्च। मां कल्याणी शीतला मन्दिर मरोदा टैक में चैत्र नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन विभिन्न सास्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के मु यअतिथि नगर पालिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर ने कहा कि छतीसगढ़ के कलाकारों ने  देश-विदेश में अपनी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से  नाम कमाया है।

नवरात्रि में नौ दिनों तक माता की महिमा से श्रद्धालुओं में गजब की भक्ति का संचार होता है, इसलिये हमारे देश को भारत माता कहा जाता है। दूसरे दिन महा आरती की पश्चात जय मां शीतला सेवा समिति, महुआरी मरोदा व जय शताक्षी सेवा भजन मंडली, रिसाली के द्वारा माता जस गीत की प्रस्तुति के साथ रात्रिकालीन मंचीय प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई।

प्रमुख आकर्षण जय अ बे रामधुनी दल कजराबांधा (गुण्डरदेही) द्वारा राम-वनवास कथा प्रसंग पर आधारित झांकी रहा। कार्यक्रम के मु य अतिथि नगर पालिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर थे। अध्यक्षता निगम के एम. आई. सी. मेंबर सनीर साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद सरिता देवांगन, विलास बोरकर व भरत वर्मा उपस्थित थे।

इस दौरान उपस्थित अतिथियों को समिति द्वारा स मानित किया गया, तथा रामधुनी गायक परमेश्वर साहू का स मान किया गया। कार्यक्रम में, समिति संरक्षक पुन्नू यादव, अध्यक्ष अरुण वर्मा सहित, तेजराम साहू, चोवाराम निषाद, रमेश वर्मा, पूनमचंद सपहा, माधव मांझी, जी. एल. नायक, मुक्तार यादव, शंभू निषाद, विमलदास मानिकपुरी, भूखा यादव, संतोष यादव व दादू थे। 25 मार्च को संगी जंहुरिया फाग झांकी परिवार (छिपली, मगरलोड, धमतरी) तथा 26 मार्च को पंचमी के अंतर्गत बाना परघौनी व विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात रात्रि 9 बजे महतारी के कोरा, (देऊरगांव, साजा) की नयनाभिराम प्रस्तुति होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news