दुर्ग

चेट्रीचंड्र महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा
25-Mar-2023 7:38 PM
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 25 मार्च। नगर के वार्ड क्रमांक 10 स्थित सिंध समाज के झूलेलाल मंदिर में स्थानीय सिंधी समाज के लोगों ने अपने इष्ट झूलेलाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

सिंध समाज के संतोष रमानी ने बताया कि राजकुमार बजाज अध्यक्ष, टीकम दास आडवानी उपाध्यक्ष, कैलाश डोडवानी सचिव, कुल ग्यारह कार्यकारिणी सदस्यों तथा वरिष्ठ जनों अमृतलाल आडवानी, डॉ मोहन आनंद वाधवानी दयाल दास आडवानी, सुरेश राजानी के मार्गदर्शन में  दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें बच्चों ने नृत्य, गीत व गायन प्रस्तुत किया। विजेताओं के साथ सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

युवाओं, महिलाओं ने संयुक्त रूप से बाईक रैली निकालकर नगर भ्रमण किया। सायं 6.30 बजे भगवान झूलेलाल की भव्य झांकी सजाकर पुन: नगर भ्रमण किया गया, जिसमें बच्चे, युवा बुजुर्ग एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया रैली में लोगों ने आयोलाल झूलेलाल के नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने समस्त सिंधु समाज के जनप्रतिनिधियों एवं अनुयायियों को चेट्रीचंड पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही समाज में किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता पर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने भी सिंध समाज को पावन पर्व चेट्री चंड्र के अवसर पर झूले लाल जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। नगर भ्रमण पर निकाली गई शोभायात्रा का कु हारी व्यापारी संघ द्वारा भी स्वागत किया गया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू निषाद ने समस्त सिंधु समाज के पदाधिकारियों से भेंट कर अनुयायियों को शुभकामनाएं दी तथा प्रसाद ग्रहण किया। सिंधु समाज के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभीलोगों का आभार व्यक्त किया साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ द्वारा झूले लाल जयंती पर अवकाश घोषित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर पालिका परिषद कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर के माध्यम से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news