सरगुजा

मातृ छाया के बालक को इटली के दम्पत्ति ने दत्तक ग्रहण किया, विदेश रवाना
25-Mar-2023 7:38 PM
मातृ छाया के बालक को इटली के दम्पत्ति ने दत्तक ग्रहण किया, विदेश रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 मार्च।
सेवा भारती मातृछाया नवापारा अंबिकापुर में 13 बच्चे-बच्चियां वर्तमान में पल रहे हैं, जिसमें एक बच्चा आज इटली के दम्पत्ति को विधि-विधान से शहर के प्रभुत्वजनों के समक्ष बहनों द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न कराया। 

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी आये मेहमानों को बधाई दी एवं संस्था में पल रहे उस बच्चे को सराहा कि परमात्मा सबके भाग्य को लिखता है, आज बालक उदय का भाग्य उदय हो कर अच्छे परिवार में इटली जा रहा है। इसके पूर्व संस्था से 72 बच्चे गोद में दिए जा चुके हैं, जिसमें 9 बच्चे विदेश गए है, यूएसए 3 - इटली 4 - स्पेन 1 - माल्टा 1 सेवा भारती मातृछाया के संरक्षक आई बी तिवारी ने इटली दम्पत्ति के शब्दों को ट्रांसलेट कर सभी को अवगत कराया।

उपस्थित मुख्य अतिथि अजय गुप्ता, श्री निवास केडिया संस्था के उपाध्यक्ष किरण अग्रवाल, सचिव वीरेंद्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष सतपाल अरोरा,ओमप्रकाश केडिया, सरिता भाटिया, रश्मि गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल कन्या छात्रावास की अध्यक्ष ज्योति द्विवेदी, सचिव मधु शर्मा, कोषाध्यक्ष, प्रगति गुप्ता, नगर सह संघचालक अभय पालोरकर,विभाग कारवा गोरांगो,लीला बंसल एवं सदस्य अलका मिश्रा , रितु सिंह एवं समस्त कर्मचारी केयर टेकर छात्रावास  अधीक्षक मेनका पैकरा एवं समन्वयक सुमेश्वर सिंह एवं संस्था के समस्त बच्चे एवं शहर के सम्मानीय जनों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया।

मातृ छाया के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल द्वारा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संरक्षक द्वारा इस शुभ अवसर पर अपना आशीर्वचन के रूप में संक्षिप्त उद्बोधन देकर सबको शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक सुमेश्वर सिंह द्वारा किया गया एवं अंत में श्री प्रजापति  द्वारा सबको आभार प्रदर्शन कर बधाई दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news