सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 मार्च। आज पूरे जिले से पहले चरण के इमर्जिंग गेंदबाज की खोज के लिए गेंदबाज अंबिकापुर के एनवीएम क्रिकेट क्लब में ट्रायल देने के लिए आये।
पहले चरण से कुछ गेंदबाजों को चुना गया है, ऐसे 3 चरण के और भी आयोजन बाकि होना है जिससे जिले से एक भी बच्चा छूट न सके और अपना टैलेंट दिखा सके। छत्तीसगढ़ में ऐसी पहल पहली बार हो रही है, जिससे सम्पूर्ण जिले से शानदार गेंदबाज खोज कर उनको बेहतर गेंदबाज बनाया जा सके।
वेट्रन्स क्रिकेट के अध्यक्ष आशुतोष प्रजापति की यह पहल जिले से गरीब ट्रायवल बच्चों को आगे लाना है जो पैसे के अभाव, सुविधाओं के कारण खेल नहीं पाते उनको आगे लाया जाये और एक बेहतर गेंदबाज खोज कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाये।
इस आयोजन को देखने माँ महामाया समिति के क्रिकेट सदस्य आशीष सिंह, आलोक सिंह, संजय गुप्ता, सूरज तिवारी, विशाल मिंज, राहुल सिंह, विनोद रजक, सिंटू, शुभम शामिल रहे।