बलौदा बाजार

प्राणघातक हमले का प्रयास, सजगता से बची जान
25-Mar-2023 9:04 PM
प्राणघातक हमले का प्रयास, सजगता से बची जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 मार्च।
नगर के स्थित परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान में 22 मार्च को शाम करीब 4.30 बजे मोहल्ले के एक आदतन बदमाश ने जबरदस्ती प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया और वहां कार्यरत एक कर्मचारी पर अपने पास रखे हुए गुप्तीनुमा धारदार हथियार से हमला कर दिया। कर्मचारी के साहस व सजगता पूर्वक आरोपी का हाथ पकड़ लिए जाने के पश्चात वहां उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने उसके हथियार को छीनकर किसी तरह बाहर निकाला अन्यथा गंभीर घटना घटित हो सकती थी।

आरोपी अक्सर अर्धनग्न स्थिति में कार्यालय पहुंचकर शराब के लिए रुपए की मांग कर अश्विलील गाली गलौज करता है। इसकी सूचना 21 फरवरी को भी कर्मचारियों ने थाना सिटी कोतवाली में दी थी। सहायक कर्यक्रम समन्वयक मनोहर लाल साहू पिता झाड़ू राम साहू 61 वर्ष कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा बलौदाबाजार में कार्य में व्यस्त थे। इसके अलावा वहां पर अन्य कर्मचारी भी थे। तभी शाम करीब 4.30 बजे इंदिरा कॉलोनी निवासी गौरव शुक्ला (36) अपने हाथ में लगभग डेढ़ फीट लंबा गुप्तीनुमा धारदार हथियार लेकर अंदर आ गया। वह प्रार्थी मनोहर लाल साहू को धमकाते हुए शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। इंकार करने पर वहां उपस्थित महिला कर्मचारियों के समय भी अश्लील गालियां देते हुए प्रार्थी पर हथियार से प्राणघातक हमले का प्रयास किया गया। प्रार्थी व अन्य कर्मचारियों की सजगता से आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया।

परियोजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा पिछले 3 से 4 दिनों से अपनी हरकतों से कर्मचारियों को तंग किया जा रहा था। उसकी जिस हरकतों से उपस्थित महिलाओं के अलावा अन्य स्टाफ को भी शर्मसार होना पड़ता था। हरकतों से तंग आकर किस फरवरी को भी थाना सिटी कोतवाली में कर्मचारियों द्वारा सूचना देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग किया गया था परंतु थाना प्रभारी के अवकाश पर चले जाने की वजह से मामला लंबित था। वहीं इस संबंध में आरोपी के साथ कर्मचारियों के झूमा झटकी का वीडियो वायरल होने तथा आरोपी द्वारा पुन: वारदात की आशंका से कर्मचारियों द्वारा 24 मार्च को थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 

जिस पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 186 294 327 332 353 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वर्तमान प्रभारी सिटी कोतवाली हरीश साहू के मार्गदर्शन में आरोपी गौरव शुक्ला को गिर तार कर न्यायालय अभिरक्षा में जेल दाखिला किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news