महासमुन्द

मारूति महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारी तय, भव्य कलश यात्रा के साथ होगी शुरूआत
26-Mar-2023 2:36 PM
मारूति महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारी तय, भव्य कलश यात्रा के साथ होगी शुरूआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 मार्च।
शहर के दादाबाड़ा में 6 अप्रैल से श्री मारूति महायज्ञ आयोजित है। कलश व जलयात्रा में साथ महायज्ञ की शुरूआत होगी। इसी सिलसिले में नगर पुरोहित पं पंकज महराज व यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी में श्री मारूति महायज्ञ को सफल बनाने समिति के सदस्यों व नागरिकों की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी को लेकर जिम्मेदारी तय की गई।

शनिवार की शाम शहर के दादाबाड़ा में श्री मारूति महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें बताया गया कि शहर के दादाबाड़ा में 6 अप्रेल से 10 अप्रैल तक श्री मारूति महायज्ञ आयोजित है। कलश व जलयात्रा के साथ महायज्ञ की शुरूआत होगी। श्री मारूति महायज्ञ में मप्र जावरा के बालयोगी विष्णु अरोड़ा मुख्य प्रवचनकर्ता होंगे। कलश यात्रा जल यात्रा अपरान्ह तीन बजे प्रारंभ होगी। कलश व जलयात्रा में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है।

कलश सजाने के साथ वार्डों में आमंत्रण देने के साथ ही पाम्पलेट वितरण के लिए जिम्मेदारी तय की गई। वहीं 6 अप्रेल से प्रतिदिन सुबह सात से 9 बजे तक पूजन, दस बजे से 12 बजे तक यज्ञ, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर दो बजे से चार बजे तक भजन कीर्तन, सात अप्रैल से 9 अप्रैल तक शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक प्रवचन व शाम सात बजे आरती का कार्यक्रम होगा।

बैठक में प्रमुख रूप से विधायक विनोद चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, बाबूलाल साहू, चमन चंद्राकर, दिलीप जैन, राजेश नायक, भरत लड्ढा, प्रकाश साकरकर, रिखीराम साहू, बोधराम साहू, कैलाश साहू, बद्रीनारायण माहेश्वरी, मूलचंद लड्ढा, सुरेंद्र मानिकपुरी, सती साहू, निरंजना शर्मा, ललिता चंद्राकर, अजय कुमार विश्वास, उत्तरा विदानी, भारती साहू, मीना वर्मा, शुभ्रा शर्मा, ममता बग्गा, प्रेमशीला बघेल, पिंंकी चंद्राकर, शशि चंद्राकर, शर्मा समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news