गरियाबंद
फुण्डहरवासियों को ई-चालान से निजात दिलाने यातायात पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
26-Mar-2023 2:37 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 मार्च। वीआईपी रोड फुण्डहर चौक में यातायात पुलिस के द्वारा लगाये गए सीसीटीवी कैमरे में स्थानीय वासी परेशान थे। 3-4 महीनों में 300 से 400 चालान फुण्डहरवासियों के बिना हेलमेट के कारण ई:चालान घरों में पहुंच रहा था।
वीआईपी रोड में दोनों साइड बस्ती है और रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए लोगो का आना-जाना बना रहता है, जिससे एक ही व्यक्ति के पास 4-5 चालान पहुँच रहा था।
इसी समस्या के निजात के लिए आज यातायात पुलिस अधीक्षक को स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि ऋषि बारले, रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष पवन साहू एवं स्थानीय बंधुओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। यातायात पुलिस अधीक्षक के द्वारा आश्वासन मिला कि अब स्थानीयवासियों को फुण्डहर चौक में इ-चालान मार्च महीने के बाद से नहीं आएगा।