दुर्ग

हेमचंद विवि: अफसरों ने किया 16 कॉलेजों का निरीक्षण, 32 नकलची पकड़ाए
26-Mar-2023 2:47 PM
हेमचंद विवि: अफसरों ने किया 16 कॉलेजों का निरीक्षण, 32 नकलची पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 मार्च।
हेमचंद यादव विवि दुर्ग के अधिकारियों द्वारा 16 महाविद्यालयों का निरीक्षण पिछले दो दिनों में किया गया। इस दौरान विभिन्न महाविद्यालयों में कुल 32 नकलची परीक्षार्थी पकड़ें गये इनमें से 06 परीक्षार्थियों के पास मोबाईल में विषय से संबंधित सामग्री पायी गई। जिनका मोबाईल जब्त कर लिया गया है।

शेष 24 परीक्षार्थी विषय से संबंधित अवाछिंत पेपर साथ में लिये हुए परीक्षा हॉल में बैठे थे। यह जानकारी देते हुए  विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि  विवि की कुलपति के निर्देश पर  विवि के सभी अधिकारी विभिन्न महाविद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण लगातार कर रहे हैं।

पिछले दो दिनों में विवि के अधिकारियों के पृथक-पृथक दल ने महाविद्यालयों का निरीक्षण किया। इनमें एक टीम ने शासकीय कॉलेज, नंदनी अहिवारा, शासकीय महाविद्यालय, धमधा, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई, शासकीय महाविद्यालय, बोरी, सेठ आर सी एस कॉलेज, दुर्ग, भिलाई नायर समाजम कॉलेज, भिलाई, सांई कॉलेज, सेक्टर 06, स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, भिलाई का निरीक्षण किया।

दूसरी टीम ने शासकीय महाविद्यालय, मानपुर, शासकीय महाविद्यालय, मोहला, शासकीय महाविद्यालय, चौकी, शासकीय महाविद्यालय, डोंगरगांव, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगाव आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को परीक्षा कक्ष में बैठक व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था एवं प्रसाधन कक्षों में सफाई के निर्देष भी दिये। दूरस्थ महाविद्यालयों में प्रसाधन कक्षों में परीक्षा से संबंधित सामग्री पायी गई। जिन विद्यार्थियों के मोबाईल जब्त किए गए है, उन्हें विवि द्वारा नियुक्त यूएफएम समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। तथा समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार संबंधित परीक्षार्थी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विभिन्न उत्तरपुस्तिका संग्रहण केन्द्रों से उत्तर पुस्तिकाएं विष्वविद्यालय परीक्षा विभाग में पहुंच रही है प्रथम सप्ताह में आयोजित अधिकांश परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं विष्वविद्यालय में प्राप्त हो चुकी है। इन उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा कराया जा रहा है। अभी तक  विवि में एक लाख छत्तीस हजार उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु प्रेेषित की जा चुकी है। इस वर्ष स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु पहली बार पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के माध्यम से आयोजित होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news