महासमुन्द

घर में ही खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा के प्रति क्रियाकलाप करने चर्चा
26-Mar-2023 2:48 PM
घर में ही खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा के प्रति क्रियाकलाप करने चर्चा

शाला विकास समिति- स्मार्ट माताओं की सम्मेलन सह कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 मार्च।
शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता अंतर्गत पालक शाला विकास समिति, स्मार्ट माताओं एवं शिक्षा से जुड़े समुदाय के विभिन्न घटकों के लिए सम्मेलन सह कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार 24 मार्च को शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन महासमुंद में हुआ। जिसमें विकासखंड महासमुंद के 38 संकुल क्षेत्रों से लगभग 500 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, अध्यक्ष नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग तथा विशिष्ठ अतिथि जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद मीता मुखर्जी, सहायक संचालक हिमांशु भारतीय, जिला परियोजना समन्वयक कमल नारायण चंद्राकर एवं एपीसी पेडोगोजी विद्या साहू, जनप्रतिनिधि सरला गोलू मदनकार, संजय शर्मा, लता कैलाश चंद्राकर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्रतिवेदन जिला मिशन समन्वयक कमलनारायण चंद्राकर बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा ने प्रस्तुत किया। पश्चात छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में उपस्थित पालकों, शाला विकास समिति के सदस्यों को जानकारी दी गई। इस दौरान समग्र शिक्षा अंतर्गत सभी घटकों के प्रचार-प्रसार में पालक एवं जनप्रतिनिधियों शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं माताओं को जोडक़र इन योजनाओं से परिचित करवाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत माता उन्मुखीकरण कर घर में ही खेल खेल में बच्चों को शिक्षा के प्रति माताओं द्वारा क्रियाकलाप करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित डॉ. यशवंत चंद्राकर ने मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के संबंध में कोरोना महामारी से सुरक्षा बचाव सहित अन्य जानकारियां दीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news