कवर्धा

पुलिस नाकाबंदी को देखकर अंतराज्यीय पशु तस्कर मवेशी से भरे वाहन को छोड़ हुए फरार
26-Mar-2023 2:58 PM
पुलिस नाकाबंदी को देखकर अंतराज्यीय पशु तस्कर मवेशी से भरे वाहन को छोड़ हुए फरार

कबीरधाम, 26 मार्च। पुलिस नाकाबंदी को देखकर अंतराज्यीय पशु तस्कर मवेशी से भरे वाहन को छोडक़र हुआ फरार। फरार आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर 19 मवेशी भैसा/भैसी किमती करीबन 1.90 लाख व पुरानी इस्तेमाली ट्रक को पुलिस ने जब्त किया।

शनिवार को कबीरधाम जिले के थाना तरेगांव जंगल में क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ट्रक चालक द्वारा अवैध रूप से मवेशियों को भरकर ग्राम अंधरी कछार तरफ से मवई (म.प्र.) की ओर कत्लखाना ले जा रहा है, की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त सूचना से अवगत कराय गया। जिस पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम तरसिंग में नाकाबंदी पाईंट लगाया गया कुछ देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार संदिग्ध ट्रक आते दिखाई दिया जो सामने पुलिस को देखकर नाकाबंदी स्थल से करीबन 200 मीटर पहले ही वाहन को खड़ाकर जंगल व अंधेरा का फायदा उठाकर भग गया खड़ी वाहन का पुलिस स्टाप द्वारा गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया। जिसमें 12 भैसा, ृ7 नग मैसी कुल 19 भैसा मैसी पाया गया, जिसका तलाशी पंचनामा तैयार किया गया।

उक्त मवेशियों को निर्दयता व कुरतापूर्वक गाड़ी में भरकर बिना चारा पानी के ट्रक में भरकर कत्लखाना ले जाते परिवहन करते पाये जाने से 19 भैसा भैसी व पुरानी इस्तेमाली ट्रक को जब्त किया गया व अज्ञात आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराय पंजीबद्ध कर छ.ग. पशु, परि. अधि. 2004 की धारा 4,6, 10 एवं पशु क्रूरता निवा. अधि. 1960 की धारा 11 मोटर यान अधि. 1988 की धारा 66/192 मो. ही एक्ट का पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news