महासमुन्द

कोतवाली-नगरपालिका के सामने प्रधानमंत्री का पुतला दहन, पूरे समय भाजपा कार्यालय में ताला लगा रहा
26-Mar-2023 3:04 PM
कोतवाली-नगरपालिका के सामने प्रधानमंत्री का पुतला दहन, पूरे समय भाजपा कार्यालय में ताला लगा रहा

बुलेट में पहुंचे पुतले की अर्थी सजा कांधा देकर आग के हवाले किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 मार्च।
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर भडक़े कांग्रेसजनों ने शनिवार की शाम संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में मोदी सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन करते हुए नगपालिका कार्यालय और महासमुंद कोतवाली के ठीक सामने प्रधानमंत्री का फूंका। पुतला दहन के इस पूरे दौर में भाजपा कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया गया था। इस तरह महासमुंद में भी कांंग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने से कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है।

स्थानीय आंबेडकर चौक से संसदीय सचिव श्री चंद्राकर अपने समर्थकों तथा नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के साथ कांग्रेस भवन के सामने पहुंचे। वहां उपस्थित पुलिस जवानों ने उन्हें रोका। उनका काफिला भाजपा कार्यालय तक जाने का था। लेकिन भाजपा कार्यालय में ताला जड़े होने के कारण उन्होंने कांग्रेस भवन के सामने ही जमकर नारेबाजी की और पुलिस के बैरिकेट तोडक़र नगरपालिका परिषद के सामने जा पहुंचे। इसके ठीक सामने सिटी कोतवाली भी स्थित है। यहां पर युवराज साहू की बुलेट में प्रधानमंत्री का पुतला पहुंचा। पुतले को अर्थी का रूप दिया गया। राशि महिलांग और साथियों ने पहले उस पर कफन डाला। कांधा दिया और दस कदम आगे जाकर उसे आग के हवाले कर दिया। इस पूरे कार्यक्रम में पुलिस के जवानों ने कोई विघ्न नहीं डाला।

इस अवसर पर संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण राहुल गांधी की सदस्यता जानबूझकर रद्द की गई है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन से भाजपा सहम गई है। लिहाजा एक साजिश के तहत राहुल गांधी की सदस्यता जानबूझकर लोकसभा से रद्द की गई है। मोदी सरकार के इसी तानाशाही रवैए के कारण देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, वीरेंद्र चंद्राकर, जसबीर ढिल्लो, हार्दिक सोना, शहबाज राजवानी, आरीन भागीरथी चंद्राकर, गौरव जानी चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, अमन चंद्राकर, बबलू हरपाल, सचिन गायकवाड़, राजू साहू, अक्षय साकरकर, लोकेश साहू, आवेज खान, गौरव चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, इमरान कुरैशी, मानिक साहू, किशन देवांगन, लीलू साहू, मोती साहू, जावेद जाफरी, गेमन साहू, रवि सिंह ठाकुर, आकाश निषाद, भोला निषाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news