महासमुन्द

महासमुंद के 10 गौठानों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के साथ रीपा का लोकार्पण
26-Mar-2023 3:08 PM
महासमुंद के 10 गौठानों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के साथ रीपा का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना रीपा  के तहत ग्रामीण युवाओं एवं महिला समूहों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों में नवनिर्मित 278 मल्टी एक्टिविटी सेंटर का लोकार्पण किया। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के बिरकोनी एवं कांपा सहित बागबाहरा के एमके बाहरा एवं तिलाईदादर, पिथौरा के बगारपाली एवं गोड़बहाल, बसना के नवागांव एवं चिमरकेल तथा सरायपाली के चिरको एवं भुथिया भी शामिल है। इन चयनित गौठानों को इससे पहले रीपा अंतर्गत राशि स्वीकृत की गयी है। जिससे वे आजीविका संबंधित गतिविधियों का संचालन कर सकेंगे।

संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत बिरकोनी में रीपा का लोकार्पण किया। वहीं बसना विकासखंड के ग्राम नवागांव एवं चिमरकेल में रीपा का शुभारंभ बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, गोडबहाल में संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल तथा भुथिया एवं सिरपुर गौठान में सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद के द्वारा किया गया।

बिरकोनी में आयोजित रीपा के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद चंद्राकर ने महिला समूह के दीदियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार गांव के लोगों के हित के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। रीपा योजना गांव की महिलाओं के आर्थिक उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए उन्हें आगे बढक़र कार्य करना चाहिए। मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए रीपा योजना लागू किया है।

 राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड के दो गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया गया है। इन रीपा में ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए रोजगार और आय के साधन उपलब्ध कराये जाएंगे। चयनित गांव के गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। आज से इसमें विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित की जाएगी।

मालूम हो कि बिरकोनी में 4 आजीविका मूलक गतिविधियों का शुभारम्भ किया गया है। इनमें गोबर पेंट इकाई, मसाला यूनिट, वर्मी बैग सिलाई एवं दोना पत्तल निर्माण शामिल है। जो कि महिला समूहों एवं निजी उद्यमी द्वारा संचालित है। प्रत्येक रीपा के लिए शासन द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए दो-दो लाख रुपए की राशि जारी किया गया था। रीपा के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही उनकी आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

बिरकोनी में रीपा के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य अरूण चंद्राकार, स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष दाऊ लाल चंद्राकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, एसडीएम उमेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news