महासमुन्द

जल्द ही ओवर ब्रिज निर्माण के लिए टेंडर की कार्रवाई के साथ भू अर्जन की कार्रवाई शुरू होगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 मार्च। महासमुंद से रायपुर के बीच बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में बहुप्रतिक्षित ओवर ब्रिज की सौगात अंतत: मिल गई। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 58 करोड़ 66 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने इसके लिए क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही ओवर ब्रिज निर्माण के लिए टेंडर की कार्रवाई के संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने 21 अप्रैल 2022 को सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा था। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की पहल व अनुरोध पत्र पर केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने जवाब देते हुए बताया था कि बेलसोंडा के पास रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को वार्षिक योजना 2022-2023 में शामिल किया गया है।
प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग से जल्द प्राक्कलन जमा करने के बाद ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 58 करोड़ 66 लाख रुपए की स्वीकृति पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री का आभार जताते हुए कहा है कि ओवर ब्रिज निर्माण से लोगों को क्रासिंग में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर बताया कि जल्द ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं निर्माण के लिए भूअर्जन की कार्रवाई को लेकर भी तेजी लाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वीकृत राशि में जमीन मुआवजा, पेड़ कटाई, बिजली पोल और रेल्वे पोल शिफ्टिंग तथा निर्माण कार्य शामिल हैं। नया ओवरब्रिज वर्तमान क्रॉसिंग स्थल से महासमुंद जाने वाली ट्रेक पर करीब 150 मीटर आगे बनेगा। यानी बेलसोंडा के स्टेडियम के समीप फ र्शी फैक्ट्री के पीछे की ओर उतरेगा। करीब 1 किमी की लंबाई वाला यह ओवरब्रिज 125 मीटर का होगा। और दोनों ओर की एप्रोच रोड करीब 900 मीटर की होगी। महासमुंद की ओर एप्रोच रोड करीब 300 मीटर और घोड़ारी की ओर इसकी लंबाई करीब 600 मीटर होगी। ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन का सर्वे चल रहा है।
इसके लिए सर्वे के बाद भू-अर्जन का मुआवजा वितरण किया जाएगा। पूरी राशि केंद्र सरकार देगी। घोड़ारी से ओडिशा सीमा तक हाईवे.353 का 65.90 किमी सडक़ छत्तीसगढ़ की सीमा में आती है। इस पर हाड़ाबंद पर ओवरब्रिज का निर्माण करोब 34 करोड़ की लागत से 2019 में पूर्ण हुआ था। एक बस बेलसोंडा का शेष रह गया था। इसके लिए भी मंजूरी मिल जाने से अंचल में हर्ष का माहौल है।