राजनांदगांव

कलेक्टर ने की पदयात्रियों की अगुवानी
26-Mar-2023 3:22 PM
कलेक्टर ने की पदयात्रियों की अगुवानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह एवं जिला प्रशासन की टीम ने मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों व श्रद्धालुओं की अगवानी की तथा बापूटोला में जिला प्रशासन के सेवा पंडाल में नाश्ता एवं भोजन वितरित किया जा रहा है। सेवा पंडाल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक भोजन तैयार किया जा रहा है।

कलेक्टर सिंह ने ग्राम मुसरा में शक्ति कुटीर का निरीक्षण किया तथा वहां की सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पदयात्रियों की सुविधा नाश्ता, भोजन, पेयजल एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए। कलेक्टर के प्रोत्साहन से सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा पंडाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नगर निगम के सेवा पंडाल के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पदयात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे व अमीय श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पांडे, कार्यपालन अभियंता क्रेडा संकेत द्विवेदी, उदयन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news