धमतरी

गोजी में मजदूरों को मिल रहा 100 दिन का रोजगार
26-Mar-2023 3:24 PM
गोजी में मजदूरों को मिल रहा 100 दिन का रोजगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 26 मार्च।
ग्राम पंचायत गोजी में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत पाथ उपचार पार्ट वन एवं पार्ट 2 सहित दर्री तलब गहरीकरण सह टोवाल निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें 150 मजदूर कार्यरत है।
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी ने शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर जमकर सुर्खियों बटोरी है। जनप्रतिनिधि पढ़ा लिखा हो तो इसके क्या फायदे होते हैं। इस बात से वाकिफ गोजी के लोगों ने सरपंच के तौर पर अधिवक्ता थानेश्वर तारक को चूना है, जिसका लाभ पुरे गांव को हो रहा है। बताया गया है कि पिछले तीन वर्षों गांव के सभी 277 जॉब कार्डधारी प्रत्येक परिवार को 100 दिवस का रोजगार देने पुरे साल रोजगार गारंटी का काम कराया गया। मजदूर आनंद साहू का कहना है रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत हमें पूरे सौ दिन का काम मिल जाता है। हमारे समूह को नेट सेड युक्त 75 डिसमिल जमीन सब्जी बाड़ी के लिए पंचायत ने दिया है जिसमें भाटा, मिर्चा, टमाटर लौकी आदि पैदा कर अतरिक्त आय हो रही है। गायत्री बाई का कहना है कि जबसे थानेश्वर सरपंच बने है तब से गांव वालों को काम की कमी नहीं है, अब हमे काम के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है।

ग्रामीण अध्यक्ष बरातू साहू का कहना है कि बहुत कम समय में गोजी को शहरीकरण के तर्ज पर सजाया गया, गली के साथ-साथ स्कूल, तालाब ,श्मशान घाट , गोठान, चारागाह ,सब्जी बाड़ी, आम के प्लांटेशन,पंचायत भवन, आंगनबाड़ी ,बाजार चौक आदि की सजावट देखने बाहर के लोग हमारे गांव आते हैं इससे हमें बहुत अच्छा लगता है। रोजगार सहायक एकेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से सभी परिवारों को 100 दिवस या उससे अधिक कार्य दिया जाता है। सरपंच तारक का कहना है कि हमारा उद्देश्य रहा है हर हाथ को काम हर घर को तरक्की। वर्तमान में यहां नरेगा अंतर्गत रामसागर तालाब गहरीकरण सह रिटेनिगवाल ,आम प्लानटेंशन में धरसा सडक़ निर्माण, सडक़ नाली एवं सफाई मुख्य माइनर से खेत तक नाली सफाई आदि कार्य स्वीकृत हुए हैं। ग्रामवासी के सहयोग से गोजी को मॉडल गांव के रूप में बनाया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news