राजनांदगांव

रीपा से जिले में ग्रामीण उद्यामिता का आगाज
26-Mar-2023 3:25 PM
रीपा से जिले में ग्रामीण उद्यामिता का आगाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदलेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की अवधारणा साकार हो रही है। ग्रामीण परिवेश को शिद्दत से समझकर शासन की पहल से एक ऐसी योजना मूर्त रूप ले रही है, जिसके दूरगामी परिणाम सुखद होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग माध्यम से जिले के रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का  शुभारंभ कर ग्रामीण उद्यामिता का आगाज किया है। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा अंतर्गत राजनांदगांव जिले के 4 विकासखंड अंतर्गत कुल 8 रीपा की स्थापना की गयी है। जिसमें राजनांदगांव विकासखंड में अंजोरा व बघेरा, डोंगरगांव विकासखंड में अमलीडीह व झीका, डोंगरगांव विकासखंड में कल्लुबंजारी व कलडबरी एवं डोंगरगढ़ विकासखंड में कलकसा व सहसपुर शामिल हैं।

महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा अंतर्गत ग्राम कलडबरी में विभिन्न उद्यमों हेतु अब तक कुल 1 करोड़ 20 लाख रूपए राशि का व्यय अधोसंरचना विकास में किया गया है। जिसमें व्यवसायिक परिसर, प्रशिक्षण केन्द्र, उद्यमियों हेतु कुल 6 शेड, फ्लाई ऐश ब्रिक्स यूनिट हेतु शेड, वाटर टैंक एवं शौचालय का निर्माण किया गया है। प्रारंभिक चरण में रीपा ग्राम कलडबरी में कुल 6 उद्यमों का संचालन प्रारंभ किया गया है। जिसमें फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण यूनिट, मसाला उत्पादन, वेल्डिंग हार्डवेयर एवं वर्कशॉप, अगरबत्ती निर्माण, सिलाई मशीन यूनिट एवं कारपेंटर बढ़ई कार्य किया जाएगा। रीपा ग्राम कलडबरी की मुख्य गतिविधि फ्लाई ऐश ब्रिक्स यूनिट हेतु मशीनरी के लिए कुल 19 लाख रूपए का व्यय किया गया है तथा अब तक कुल 3 लाख 60 हजार ईट का ऑर्डर भी मिल चुका है। इस गतिविधि हेतु ग्राम के नव युवा समिति समूह का चयन किया गया है। जिसमें कुल 12 सदस्य कार्य करेंगे । स्थापित मशीन की क्षमता एक दिन में कुल 6000 ईट निर्माण की है। जिस हेतु कच्चा माल की व्यवस्था जैसे रेत व सीमेंट राजनांदगांव से तथा फ्लाई ऐश रसमड़ा व रायपुर से की जाएगी। रीपा में चयनित सभी गतिविधियों में कार्य किए जाने हेतु अब तक 23 पुरूष उद्यमियों तथा 28 महिला उद्यमियों कुल 59 उद्यमियों का चयन किया गया है। राजनांदगांव जिले के सभी रीपा स्थल में बिहान हेल्पडेस्क की स्थापना भी की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news