राजनांदगांव

मुख्यमंत्री ने कौडूटोला ग्रामीण औद्योगिक पार्क का किया लोकार्पण
26-Mar-2023 3:34 PM
मुख्यमंत्री ने कौडूटोला ग्रामीण औद्योगिक पार्क का किया लोकार्पण

चौथी किस्त 36955 किसानों के खाते में 31 करोड़ 68 लाख भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क अंतर्गत अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम कौडूटोला एवं मानपुर विकासखंड के ग्राम सरखेड़ा सहित जिले के कुल 6 रीपा का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजनांतर्गत जिले के 2478 पशुपालकों, गौठान समितियों एवं महिला स्वसहायता समूह को 8 लाख 92 हजार 27 रुपए एवं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 3156 हितग्राहियों को 94 लाख 68 हजार रुपए तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 36 हजार 955 किसानों को चौथी किस्त 31 करोड़ 68 लाख 45 हजार रुपए की राशि बैंक खाते में अंतरित की।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के साथ ही सरकार किसान हितैषी है। रीपा के प्रारंभ होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी और विकास को गति मिलेगी। कलेक्टर एस जयवर्धन ने कहा कि पुराने समय में गांव आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी होते थे। गांव एक सेटअप की तरह है। जितनी भी आर्थिक सामाजिक गतिविधियां है उनकी मूल कड़ी गांव है।

इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत कुमारी बाई जुरेशिया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुर्रे, एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, सरपंच कौडुटोला परमिलाबाई नेताम सहित महिला समूह, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news