रायपुर
चैत्र नवरात्रि एवं छठ महापर्व26-27 को बीरगांव में करणी सेना छत्तीसगढ़ का भव्य आयोजन
26-Mar-2023 3:50 PM

रायपुर। करणी सेना परिवार छत्तीसगढ़ एवं समस्त उत्तर भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में व्यास तालाब बीरगांव, रायपुर में चैत्र छठ महापर्व एवं चैत्र नवरात्रि का 27 - 28 मार्च को किया गया है। पहले दिन सोमवार को सायं 5 बजे से आयोजित भजन संध्या में मुम्बई में पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं गायिका अमर रघुवंशी और अंकिता दुबे तथा रायपुर के भजन सम्राट लल्लु महाराज एवं छत्तीसगढ़ी गायक रवि गोस्वामी अपने भजन प्रस्तुत करेंगे।तत्पश्चात् छठी मैया एवं दुर्गा मैया की महाआरती होगी। 28 मार्च को प्रात: अर्ध्य के पश्चात् प्रात: 09 बजे से श्रद्धालुओं के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।