रायपुर

169 गांवों में खुलेंगे डाकघर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च। छत्तीसगढ़ में बैंकिंग सेवा का दायरा बढऩे जा रहा है। केंद्रीय संचार विभाग ने छत्तीसगढ़ के 169 गांवों के शाखा डाकघरों की मंजूरी दे दी है। ये डाकघर अप्रैल से खुलने लगेंगे।
डाक परिमंडल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पोस्टल नेटवर्क एवं ग्रामीण व्यवसाय योजना के तहत मंत्रालय ने जुलाई -22 में देशभर के परिमंडलों से प्रस्ताव मांगा था। डाक विभाग ने राज्य सरकार से सहयोग लेकर छत्तीसगढ़ के 169 गांवों को चिंहित कर प्रस्ताव भेजा था। केंद्रीय वित्त विभाग ने 24 मार्च को मंजूरी दे दी। देशभर में 5746 शाखा डाकघर खोले जाएंगे। इनमें 169 छत्तीसगढ़ के भी शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद 5 किमी के दायरे में बैंक या पोस्ट आफिस की सुविधा उपलब्ध होगी। क्योंकि इस योजना में कुछ बैंक शाखाओं को भी मंजूरी दी गई है। इन डाकघरों के लिए एक - एक शाखा डाकपाल(कुल 169), सहायक डाकपाल (173), डाक सहायक (8), डाक निरीक्षक(2)और मेल ओवरसियर(4) के पद दिए गए हैं। वैसे विभाग वर्तमान में 3946 शाखा डाकघर और उपडाकघर मिलाकर 4600 डाकघरों के जरिए छत्तीसगढ़ में डाक और बैंकिंग सेवा दे रहा है।