गरियाबंद

राहुल गांधी को दो साल की सजा, कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य-चंदूलाल साहू
26-Mar-2023 7:12 PM
राहुल गांधी को दो साल की सजा, कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य-चंदूलाल साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 26 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने पर न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाला समय में आम जनता कांग्रेस को सबक सिखाएंगी।

राहुल गांधी द्वारा जातिसूचक अपमान, मोदी के सरनेम राहुल पर एक मानहानि के दावा पर, सत्र न्यायालय सूरत ने अपने फैसले में गांधी को 2 वर्ष की सजा सुनाया है। जिसका स्वागत करते हुए, अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ मोदी जी का अपमान नहीं किया है, बल्कि पूरे तेली समाज का अपमान किया है, और माफी मांगने को भी तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा की राहुल गांधी को अपनी शब्दों की मर्यादा पर ध्यान रखनी चाहिए। वह लगातार जाति समाज एवं संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते रहा है, जिसे कांग्रेस के सभी लोग समर्थन करते हैं । यह कांग्रेस का मूल चरित्र हो गया है। पूर्व सांसद श्री साहू ने कहा कि आने वाले समय में तेली समाज इस जातिगत अपमान के लिए कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगी और प्रदर्शन भी करेगी।

लोकतंत्र का अपमान बर्दाश्त नहीं

मीडिया से चर्चा में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने आगे कहा कि इसके पहले राहुल गांधी संसद में पास अध्यादेश को भी सार्वजनिक रूप से फाड़ चुके चुके है। उन्होंने कहा की राहुल अनाप शनाप टिप्पणी करते है और जब उनपर प्रकरण दर्ज होता है तो कांग्रेस झूठा आलाप रागती है कि भाजपा राहुल गांधी को झूठे केस दर्ज करा रही है, पूर्व सांसद ने कहा की कोर्ट के फैसले से अब साफ हो गया है कि राहुल गांधी का बयान गलत था और उसे सजा भी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news