बालोद

विकास कार्यों की स्वीकृति, ग्रामीणों ने सीएम व क्षेत्रीय विधायक के प्रति जताया आभार
26-Mar-2023 7:22 PM
विकास कार्यों की स्वीकृति, ग्रामीणों ने सीएम व क्षेत्रीय विधायक के प्रति जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा/ डौंडी, 26 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया के प्रयासों से डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्य हेतु मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत लगभग दो करोड़ रुपयों की राशि प्रदेश सरकार से स्वीकृत करवाई गई है। उक्त कार्यों की स्वीकृति होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक के प्रति आभार जताया।

मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में  उचित मुल्य की दुकान निर्माण हेतु ग्राम आमाडूला, कामता, कोपेडेरा, गोटीटोला, कोड़ेकसा, तुमडीकसा, काकडक़सा में 7-7 लाख रुपयों की लागत से उचित मूल्य की दुकान निर्माण कार्य किया जाएगा।

 सामुदायिक भवन निर्माण- वहीं  ग्राम दुर्गीटोला, दारुटोला, डूमाटोला, लखमाटोला, पीपरखार, मरारटोला, आतरगांव, कोरोटीपारा, मड़वापथरा, चिपरा, जाटादाह, बिटाल, संबलपुर एवं उरक्षे में 6 लाख 60 हजार रुपयों की लागत से प्रत्येक ग्राम में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य किया जाएगा।

  व्यवसायिक परिसर निर्माण -  इसी तरह  प्रत्येक ग्राम में लगभग 9 लाख रुपयों की लागत से ग्राम गुजरा, ग्राम बंजारी व ग्राम भंवरमरा मे व्यवसायिक परिसर कार्य का निर्माण किया जाएगा।

सीसी रोड निर्माण कार्य - ग्राम पंचायत आमाडूला के आश्रित ग्राम मंडलपारा, ग्राम पंचायत नर्रिलगुडा के आश्रित ग्राम कुरमीपेटी, ग्राम पंचायत कोसमी में दो जगहों, ग्राम पंचायत गारका मे दो जगहों, ग्राम जर्राडीह मे दो जगहों एवं ग्राम पंचायत खरथुली में प्रत्येक ग्राम मे 2 लाख 60 हजार की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य किया जाएगा।

मुक्ति धाम एवं प्रतिक्षालय शेड निर्माण - ग्राम पंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम कुसुमटोली में मुक्ति धाम एवं प्रतिक्षालय शेड निर्माण कार्य हेतु 4 लाख, 80 हजार रुपयों की स्वीकृति प्रदान की गई है।   रंगमंच निर्माण कार्य - ग्राम पंचायत कुसुमकसा एवं ग्राम पंचायत बडेजुंगेरा मे रंगमंच निर्माण कार्य हेतु 2 - 2 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान की गई है।

पीयूष सोनी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र मे दौरा व जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने उक्त कार्यों के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव मे विकास कार्यों हेतु ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने उक्त कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं मंत्री प्रतिनिधि ने बताया, मंत्री द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे भी जल्द ही स्वीकृति प्रदान करनें का आश्वासन मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news