सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 26 मार्च। सरगुजा जिले के ग्राम चिरंगा में 4 हजार से अधिक ग्रामीणों के विरोध के समर्थन में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सामने आए। श्री भगत एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी क्षेत्र की जनता जो चाहेगी वही होगा, साथ ही कहा कि हम तो इस दुनिया में लोगों की मदद करने के लिए ही आए है। मेरा समर्थन हमेशा ग्रामीणों के साथ ही रहा है और रहेगा।
मंत्री समर्थन में आए क्यों नहीं, क्योंकि यह विधानसभा प्रदेश के खाद्य मंत्री का होने की वजह से ग्रामीणों में अपनी हमेशा सहानुभूति भी दिखाते हैं। दरअसल मां कुदरगढ़ी एलुमिना हाइड्रा प्लांट को लेकर बीते दिन जिला प्रशासन ने हजारों की संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पटवारी, आरआई सहित आला अधिकारियों की तैनाती कर सीमांकन करने की सूचना पर हजारों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर व एसपी ग्रामीणों को समझाने पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी तो आला अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा था।