कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 मार्च। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कोण्डागांव के अंबेडकर चौक में 26 मार्च को संकल्प सत्याग्रह किया जा रहा है। इस संकल्प सत्याग्रह में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोण्डागांव के कांग्रेसियों के साथ सत्याग्रह पर बैठे हुए नजर आए।
कांग्रेसियों का यह संकल्प सत्याग्रह राहुल गांधी के समर्थन में किया गया है। बताया जा रहा है कि, कोण्डागांव के इस संकल्प सत्याग्रह के समापन सत्र में शाम लगभग 5 बजे छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल होकर अपना उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं, इसी संदेश के साथ कोण्डागांव के कोर्ट चौक के पास स्थित अंबेडकर चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह किया जा रहा है।
इस एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह के दौरान कोण्डागांव के कांग्रेसियों के साथ सत्याग्रह पर बैठे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि देश के आम लोगों का रुपया अदानी जैसे कारोबारियों के बिजनेस में लगाकर उनके पूंजी को दांव पर लगाया गया है। जब इस बारे में जब राहुल गांधी सवाल करते हैं तो मोदी सरकार उनपर तानाशाह रवैया अपना रही है। लेकिन पूरे देश की आम जनता राहुल गांधी के साथ है। हम डरेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे। मोहन मरकाम के अलावा कोण्डागांव के अंबेडकर चौक में जिला और प्रदेश स्तर के भी कांग्रेसी धरना देते हुए सत्याग्रह पर नजर आए। वहीं सत्याग्रह के समापन सत्र में आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल होंगे।