राजनांदगांव

नौकरी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफ्तार
27-Mar-2023 1:49 PM
नौकरी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफ्तार

न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
पढऩे वाले बच्चों को प्राईवेट नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय न्यायालय के आदेश के बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 25 मार्च को खैरागढ़ के जमातपारा निवासी शिवांग सिंह ने खैरागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वाट्सअप से पता चला कि राजनांदगांव बसंतपुर में वेकैंसी निकला है। जिससे 22 दिसंबर 2022 को बसंतपुर ऑफिस में संपर्क किया। ऑफिस के लोगों द्वारा प्रार्थी का फार्म भरकर 4 दिनों का ट्रेनिंग देकर ज्वाईनिंग के नाम पर आकाश गावड़े 25 वर्ष निवासी बड़ाल गव्हान दलियापुर अमरावती महाराष्ट्र हाल मुकाम स्कॉन वाटिका बसंतपुर द्वारा 10 हजार रुपए जमा करवाए एवं  राईज विजर कंपनी नेटवर्किंग मार्केटिंग में नौकरी लगाने बड़े-बड़े सपने दिखाकर नौकरी दिलाने व काम करने 37 हजार रुपए नगद लिया गया।

एक माह काम करने के बाद पता चला कि कंपनी के ऊपर बसंतपुर थाना में केस दर्ज हो गया है। जिससे कंपनी बंद हो गई है। पैसा वापस मांग करने पर नहीं दे रहा है व घुमा रहा है। प्रार्थी के जैसे ही दो और व्यक्ति प्रहलाद वर्मा और अंजली चंदेल से भी 47-47 हजार रुपए नौकरी के नाम पर फ्रॉड कर पैसा लिया गया। इस रिपोर्ट पर खैरागढ़ में  अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते केसीजी एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन तथा पलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते मौके पर दबिश देकर आरोपी अकाश गावडे को हिरासत में लिया गयाा। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार  कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news