महासमुन्द

रामनवमी पर्व पर होंगे कई कार्यक्रम, रूपरेखा बनी
27-Mar-2023 3:08 PM
रामनवमी पर्व पर होंगे कई कार्यक्रम, रूपरेखा बनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 7 मार्च। सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर कचहरी चौक महासमुंद में रामनवमी पर्व पर 30 मार्च को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। इस दिन सुबह 8 बजे हवन पूजन आरती, दोपहर 12 बजे रामजन्मोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर आतिशबाजी व आरती पश्चात पंजरी प्रसाद का वितरण किया जाएगा।  संध्या 7 से 8 बजे हनुमान चालिसा का सवा करोड़ जाप का आयोजन रखा गया है।

उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि विगत वर्षों से रामनवमी पर्व पर भारत वर्ष ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में एक ही तिथि व एक ही समय पर हनुमान चालिसा का सामूहिक महापाठ का आयोजन किया जाता है। इसी परिपेक्ष्य में सिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर कचहरी चौक महासमुंद में भी प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाता है। मंदिर समिति द्वारा इस वर्ष भी 15 वें वर्ष 15 वें अनुष्ठान के रूप में 30 मार्च को संध्या 07 बजे से 08 बजे हनुमान चालिसा का सामूहिक महापाठ का आयोजन बाबा रामदेव म्यूजिकल ग्रुप महासमुंद के माध्यम से किया जाएगा। पश्चात 08 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा।

 उक्त कार्यक्रम हेतु विगत दिनों मंदिर समिति के बैठक में कार्यकर्म की अंतिम रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। बैठक में मंदिर समिति के संतोष शुक्ला, गंगाधर पदमवार, सुरेंद स्वामी, चंद्रशेखर साहू, सुशील चंद्राकर, सत्यनारायण तिवारी, भूपेंद्र चंद्राकर, भरत सिंह ठाकुर, अनूप उपासे, प्रशांत श्रीवास्तव, कुलवन्त बांटी, मदन महाराज, सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।  सभी सदस्यों ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news