दुर्ग

दुर्ग एसपी ने दो टीआई और तीन आरक्षकों का किया तबादला
27-Mar-2023 3:43 PM
दुर्ग एसपी ने दो टीआई और तीन आरक्षकों का किया तबादला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 27 मार्च। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दो थानों के थाना प्रभारी और तीन आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है।

एसपी ने राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर थाने के टीआई राजेंद्र यादव का तबादला जिविशा थाने कर दिया है। थानेदार राजेंद्र कुमार यादव को जिविशा थाने का प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही अमलेश्वर थाने में ही पदस्थ निरीक्षक जगदीश सिंह सिदार को अमलेश्वर थाना प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने दो टीआई के साथ ही तीन आरक्षकों को भी इधर से उधर किया है। रक्षित केंद्र दुर्ग में पदस्थ प्रधान आरक्षक सतीश कुमार को थाना जामगांव आर पदस्थ किया गया है। पाटन थाने में पदस्थ सिपाही दिलेश्वर पठारे को अमलेश्वर और दुष्यंत बारती को थाना अमलेश्वर से थाना पाटन स्थानांतरित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news