कोरिया

निलंबित पटवारियों की बहाली की मांग, कलेक्टर से मिले पटवारी
27-Mar-2023 4:34 PM
निलंबित पटवारियों की बहाली की मांग, कलेक्टर से मिले पटवारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 27 मार्च।
कोरिया जिले के सभी तहसीलों के पटवारी कलेक्टर कोरिया से मिले, उनकी मांग है कि उनके खिलाफ आई शिकायतों की जांच के बाद कार्रवाई की जाए, इसके अलावा पटवारियों की कमी के कारण एक पटवारी पर कई हल्को का प्रभार रहता है। ऐसे में उनकी मांग है कि निलंबित पटवारियों की बहाली कर उन्हें प्रभार दिलवाया जाए, सभी पटवारी कलेक्टर से मिले, वहीं कलेक्टर ने उनसे बात कर आश्वासन दिया है।

पटवारियों के कार्य को लेकर आए दिन जनदर्शन /मीडिया/ विभिन्न माध्यमों से शिकायतें आपको प्राप्त होती है। महोदय कई बार ये शिकायतें झूठी, मनगढ़त एवं पटवारी की छवि को खराब करने की मंशा से की जाती है। शिकायतकर्ता अपने पक्ष में कार्य न होता देख भी पटवारियों पर अनर्गल आरोप लगाता है और मीडिया तथा अन्य माध्यमों से शिकायत आप तक पहुंचाता है, प्राप्त शिकायतों का परीक्षण कराएं एवं जांच उपरान्त दोषी पाए जान पर ही उचित कार्रवाई करें।

पटवारियों द्वारा किए गए विभागीय कार्यों के लिए भी शिकायतकर्ता की शिकायत पर सीधे पुलिस द्वारा पटवारियों से पूछताछ की जाती है अथवा प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है। नियोक्ता अधिकारी / सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना पटवारियों पर सीधे कार्रवाई न करने का शासन का निर्देश है। इस संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाया जाए एवं नियोक्ता/ सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद ही पुलिस कार्रवाई को अनुमति दी जाए। इन दिनों कार्य की अधिकता है। विभाग में कृषि संगणना जैसा राष्ट्रीय महत्व का कार्य चल रहा है। नामतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्सा बटांकन, अभिलेख शुद्धता व दिनांक स्वामित्व योजना का कार्य प्राथमिकता के तौर पर किए जाने का निर्देश है। जिले में कई पटवारियों के निलम्बन की वजह से शेष पटवारियों पर कार्य की अधिकता है तथा उन पर हलकों का अतिरिक्त भार है। श्रीमान से निवेदन है कि निलंबित पटवारियों पर शीघ्रता से निर्णय लेते हुए उन्हें रिक्त हलकों में पदास्थापित करने की कृपा करें। इसके अलावा पिछले दिनो परामर्शदात्री समिति की बैठक में पटवारियों द्वारा दी गई समस्याओं के निराकरण के कम में कण्डिका-5 को छोडक़र अब तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news