बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 मार्च। भाटापारा शहर में सर्व आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज द्वारा मंडी रोड स्थित तिगड्डा चौक मैं शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति स्थापित कर विमोचन किया गया।
इस विमोचन कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण सिंह ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रही तथा निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल, मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, टेक सिंह ध्रुव, बंशी नेताम, अमर मंडावी , चक सरपंच भानु राम छेदईहा, दीवान कुलंजन सिंह नेताम, मंत्री लखन सिंह मरई, मंत्री कांशी राम मरई, सचिव संतोष कुमार ध्रुव, सलाहकार गोविंद नेताम, लखन ध्रुव, रायपंच गण कृष्ण कुमार छेदईहा, दुकल्हा ध्रुव, हनुमंत मंडावी, अजय ध्रुव, पंचराम ध्रुव, प्रेमलाल ध्रुव, पुनाराम ध्रुव, रामनारायण, सिवाराम,खेदुराम,समशरण मरकाम, साधे, जनकुराम, अशोक कुमार, सतीश, कन्हैया, रवि कुमार, मदन लाल तिरिथ राम, नेतु राम, आजूराम ध्रुव, समाज दूत पंचराम ध्रुव एवं समस्त आदिवासी समाज गणमान्य नागरिक उपस्थति रहे।