गरियाबंद

शिव महापुराण यज्ञ सप्ताह के 5वें दिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन
27-Mar-2023 7:36 PM
शिव महापुराण यज्ञ सप्ताह के 5वें दिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 27 मार्च। समीपस्थ ग्राम तर्री में शीतला माता मंदिर के पास संगीतमय श्रीमद भागवत शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का धर्ममयी आयोजन जारी है, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित हो रहे है। कथा के पंचम दिवस रविवार को श्री राम, कृष्ण जन्मोत्सव का कथा महाराज श्री द्वारा सुनाया गया, वहीं कथा पूर्व सुबह जनकल्याणार्थ पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए मिट्टी के शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा अर्चना की। सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हुआ पार्थिव शिवलिंग निर्माण दोपहर 12 बजे तक चला जिसमें 31001 से भी ज्यादा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया।

पार्थिव शिवलिंग निर्माण को लेकर कथावाचक पंडित संतोष मिश्रा ने कहा कि यह अनमोल आयोजन हम सभी मानव समाज के सुख शांति के लिए कर रहे है, तर्री गाँव में हमेशा खुशहाली बना रहे इसके लिये श्रीमद भागवत कथा महापुराण के अतरिक्त यह अनूठा आयोजन भी किया गया।

उन्होंने कहा कि पार्थिव शिवलिंग का निर्माण से भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद भक्तों को मिलता है। प्रारम्भ में हम सभी ने केवल 11001 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन भगवान भोलेनाथ की कृपा और आमजन की आस्था से यह लक्ष्य और बढ़ गया, ज्ञात हो कि तर्री में शीतला समिति, समस्त महिला स्व सहायता समूह एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित यह आयोजन विगत 23 मार्च से प्रारम्भ है, जो आगामी 30 मार्च तक चलेगा। आगामी दिनों में सोमवार षष्ठम दिवस को बाललीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, सप्तम दिवस मंगलवार को रखमणी मंगल विवाहोत्सव, अष्टम दिवस बुधवार को अनन्य विवाह, सुदामा चरित्र, तुलसी वर्षा, चढ़ोतरी, शोभायात्रा का आयोजन होगा और अंतिम नवम दिवस पर शिव गीता ज्ञान, पूर्णाहूति, कपिला तर्पण, भोग भंडारा होगा। आयोजन को सफल बनाने में गाँव के सभी जनप्रतिनिधि गण, शीतला समिति, महिला समूह व ग्रामवासी लगे हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news