बालोद

बस्तर में हल्बी समाचार आकाशवाणी सेवा के शुभारंभ पर आभार-डॉ. देवेंद्र माहला
27-Mar-2023 7:37 PM
बस्तर में हल्बी समाचार आकाशवाणी सेवा के शुभारंभ पर आभार-डॉ. देवेंद्र माहला

दल्लीराजहरा, 27 मार्च। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आकाशवाणी से हल्बी बोली में प्रसारित होने वाले साप्ताहिक समाचार बुलेटिन का वर्चुअल शुभारंभ किया। 15 मिनट का यह बुलेटिन आकाशवाणी के जगदलपुर केन्द्र से प्रत्येक रविवार को प्रात: 7.30 बजे सुना जा सकेगा।

आकाशवाणी के प्रयासों की सराहना करते एवं भारत सरकार का आभार प्रकट करते हुए अखिल भारतीय हल्बा हल्बी समाज 36गढ़ केंद्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र माहला ने कहा कि आकाशवाणी द्वारा बस्तर में हल्बी बोली में समाचार सेवा प्रारम्भ होना समस्त आदिवासी समाज के लिए गौरव का विषय है। इससे स्थानीय भाषा तो मजबूत होगी ही, बस्तर के लोगों को उनकी ही भाषा में समाचार उपलब्ध कराना भी संभव होगा। यह सौगात बस्तर के प्रति भारत सरकार के संवेदनशीलता को दर्शाता है।

 यह सेवा बस्तर संभाग के लिए मिल का पत्थर साबित होगा क्योंकि यह बस्तर के निवासियों को समसामयिक वस्तुस्थिति से स्थानीय भाषा में अवगत कराएगा। दूरदराज के ग्रामीण व वनांचल क्षेत्रों में लोगों को समाचार और अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराने में स्थानीय भाषाएं और बोलियां सर्वाधिक प्रभावी साबित होती हैं। इससे ना केवल हमारी स्थानीय भाषाएं एवं बोलियाँ मजबूत होंगी, बल्कि इस क्षेत्र में रह रहे लोगों को देश-दुनिया में घटित होने वाली घटनाओं के समाचार मिल सकेंगे और इससे देश और दुनिया के साथ उनका संपर्क भी बढ़ेगा।

डॉ. माहला ने कहा कि जनजातीय समाज से होने के नाते मैं स्वयं में भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ, हमारे सांस्कृतिक विरासत को सहेजने हेतु भारत सरकार एवं आकाशवाणी का यह कदम निश्चित ही बस्तर में विकास को तीव्रता देगा एवं हमारे सांस्कृतिक इतिहास का देश दुनिया में प्रचार- प्रसार भी होगा। इस विशेष सौगात के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं आकाशवाणी, प्रसार भारती का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूँ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news