दुर्ग
मां चंडी सिद्धपीठ में मां का विशेष श्रृंगार व महाप्रसाद
27-Mar-2023 7:45 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 27 मार्च। अभनपुर से कुछ ही दूरी ग्राम चंडी में मां चंडी का सिद्ध पीठ मंदिर है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों द्वारा 1033 मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की गई है। सुबह शाम ढोल नगाड़ों के साथ माता की आरती की जाती है। सैकड़ों की संख्या में भक्तगण माता के दरबार दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पंचमी के अवसर पर माता की विशेष श्रृंगार एवं महाप्रसाद वितरण किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष कांतिभाई चावड़ा, उपाध्यक्ष नील मनीष टंडन, राजू निंबेकर, संदीप दीवान, डायमंड साहू, जागृत कोसले आदि माता के सेवा में लगे हुए हैं।