रायपुर

निगम हर रोज 65 टन कचरा रिसाइकिल कर रहा
27-Mar-2023 7:55 PM
निगम हर रोज 65 टन कचरा रिसाइकिल कर रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मार्च। नगर निगम, द्वारा हीरापुर जरवाय में नवीन रिंग रोड़ के समीप दो एकड़ क्षेत्र में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया गया है।इसकी क्षमता 65 टन प्रति शिफ्ट है।  संयंत्र संचालन के लिए 160 स्वसहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सीएण्डडी वेस्ट से प्राप्त सीमेंट पाउडर, रेत, क्रांकीट, टाईल्स के टुकडे इत्यादि को अलग-अलग कर इसका प्रसंस्करण कर पुर्नउपयोग कर  पेवर ब्लॉक, ड्रेन कवर, प्रीकॉस्ट सीटिंग बैंच, क्ले ब्रिक्स इत्यादि उत्पाद का निर्माण भी किया जा रहा है। शहर में निर्माण कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाले निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को हीरापुर जरवाय स्थित प्रसंस्करण संयंत्र में परिवहन कर पहुंचाने  निगम, रायपुर द्वारा निदान 1100 एवं कॉल सेंटर के फोन नम्बर 8815898845 में सम्पर्क कर परिवहन कराया जा सकता है। नागरिकों एवं संस्थाओं के माध्यम से निर्माण कार्य से निकलने वाले सीएण्डडी वेस्ट को स्वयं के द्वारा भी प्रसंस्करण संयंत्र में परिवहन किया जा सकता हैं।

भारत सरकार द्वारा जारी निर्माण विध्वंस अपशिष्ट नियम का पालन करते हुये शहर में निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले सीएण्डडी वेस्ट को पुर्नचक्रण कर पुर्नउपयोग में लाया जा रहा है। जिससे धूल के कारण होने वाले पर्यावरण क्षति को रोका जा सकता है तथा शहर को धूल मुक्त करने के साथ वायु गुणवत्ता में भी सुधार लाया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news