राजनांदगांव

किसान सेवा सप्ताह की शुरुआत, बैंक पहुंचे किसानों को पिलाया शरबत, माथे पर टीका लगाकर स्वागत
28-Mar-2023 12:23 PM
किसान सेवा सप्ताह की शुरुआत, बैंक पहुंचे किसानों को पिलाया शरबत, माथे पर टीका लगाकर स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 मार्च।  हाल ही में किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत चौथी किस्त का भुगतान किया गया है। जिले में 82 करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में भेजा गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में किसान बैंकों में अपनी रकम निकालने के लिए पहुंच रहे हैं। बैंक पहुंचने वाले इन किसानों की सेवा करने के लिए जिला सहकारी बैंक ने किसान सेवा सप्ताह की शुरूआत की है। इस आयोजन के तहत बैंक पहुंच रहे किसानों को शरबत पिलाया जा रहा है। इसके अलावा उनके माथे पर टीका लगाकर स्वागत किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते साल से ही जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के निर्देश पर जिले में इसकी शुरूआत की गई है। पहले देखा जाता था कि न्याय योजना की किस्त आने के बाद बैंक पहुंचने वाले किसानों को धूप में घंटों खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन किसान सेवा सप्ताह की शुरुआत के बाद से ही इन किसानों को सुविधा देने के लिए बैंक की शाखाओ में टेंट लगाया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों को पानी के साथ ही अन्य जरूरी चीज उपलब्ध कराई जा रही है।

 तीन शाखाओं में पहुंचे नवाज

किसान सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान एलबी नगर, मेढ़ा और डोंगरगढ़ शाखा पहुंचे, जहां उन्होंने बैंक पहुंचे किसानों के मांथे पर टीका लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद किसानों को गर्मी से बचने शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान उनके साथ सुदेश मेश्राम, नलिनी मेश्राम, प्रभा साहू, नरेंद्र वर्मा, किशन वैष्णव, प्रमोद वैष्णव, मदन सिन्हा और मीना साहू मौजूद रहे।

 लगातार चलेगा सेवा सप्ताह

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है। किसान सेवा सप्ताह के तहत बैंक पहुंचने वाले किसानों का स्वागत किया जा रहा है। इस सेवा सप्ताह का आयोजन जिले की सभी सहकारी बैंक की शाखाओं में आयोजित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news