राजनांदगांव

चुनावी साल में निगम के बजट में शहर को मिल सकती है कई सौगातें
28-Mar-2023 12:43 PM
चुनावी साल में निगम के बजट में शहर को मिल सकती है कई सौगातें

  महापौर 31 को पेश करेंगी शहरी सरकार का बजट  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। 
महापौर हेमा देशमुख चुनावी साल में निगम के बजट में शहर को बड़ी सौगात दे सकती है। विकास कार्यों की परिकल्पना को मजबूती देने के लिए महापौर हेमा देशमुख 31 मार्च को शहरी सरकार का बजट पेश करेंगी। इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव है। महापौर अपने बजट के जरिये शहरी बाशिंदों को सत्तारूढ़ दल से जोडऩे के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती है। इसे देखते हुए महापौर ने बजट का खाका तैयार कर लिया है। महापौर के बजट में 28 बिन्दु शामिल होंगे। 

बताया जा रहा है कि शहरी सरकार के बजट में अर्बन इंडस्ट्रीज गोबर पेंट यूनिट और सौंदर्यीकरण पर बड़ा खर्च करने की महापौर की तैयारी है। शहर के ग्रामीण वार्डों को भी चाक-चौबंद रूप देने के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया जा सकता है। तीन एकड़ क्षेत्र में अर्बन इंडस्ट्रीज की स्थापना और महिला समूह को रोजगार देने पर भी महापौर का बजट में ध्यान है। पिछले बजट में किए गए घोषणाओं को लेकर भी महापौर ने  अतिरिक्त तैयारी की है। 

महिला समूहों को देशी उत्पाद तैयार करने के लिए भी महापौर बजट में राशि मंजूर कर सकती है। बताया जा रहा है कि महापौर निगम की आय बढ़ाने के लिए भी गंभीरता से विचार करने के बाद बजट में शॉपिंग काम्प्लेक्स, पेट्रोल पंप और वेंडर जोन की शुरूआत करने की पैरवी कर रही है। शहर के कुछ स्थानों को पार्किंग के साथ शॉपिंग काम्प्लेक्स के लिए चिन्हांकित भी किया गया है। माना जा रहा है कि बजट में शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण का निगम की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की नीति तैयार की गई है। चुनावी साल में निगम के बजट में ऐसे कामों को भी शामिल किया जाएगा। जिससे प्रदेश सरकार की योजनाओं की झलक दिखे। पिछले दिनों महापौर ने बजट को लेकर शहर के नागरिकों से सुझाव मांगे थे, उस आधार पर महापौर ने बजट की एक रूपरेखा तैयार तैयार कर ली है। इधर 31 मार्च को सुबह 10 बजे नगर निगम टाउन हाल सभागृह में बजट बैठक आहूत की गई है । बैठक में पुनरीक्षित आय-व्यय वर्ष 2022-23 एवं प्रस्तावित आय-व्यय बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्वीकृति के संबंध में विचार-विमर्श उपरांत निर्णय लिया जाएगा।

बजट बैठक के संबंध में निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने बताया कि सुबह 10 बजेे से बैठक प्रारंभ होगी। महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा बैठक के प्रारंभ में बजट प्रतिवेदन का पठन किया जाएगा। उन्होनें महापौर सहित निगम आयुक्त, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, पार्षदों, नामांकित पार्षदों व पत्रकार बंधुओं एवं अधिकारियों कर्मचारियों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news