बेमेतरा

पाटेश्वर धाम में 9 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन
28-Mar-2023 2:00 PM
पाटेश्वर धाम में 9 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 मार्च। जामड़ी पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास के ग्राम हसदा नेवनारा आगमन पर किसान नेता योगेश तिवारी ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने संत से आशीर्वाद लेने के साथ क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना किया।

धर्मांतरण, लव जिहाद समेत अन्य मुद्दों को लेकर हिंदुओं को एकजुट करने महराज जी के प्रयासों की किसान नेता ने सराहना की। उन्होंने कहा कि महाराज जी के प्रयासों की बदौलत हिंदू अब एकजुट हो रहे हैं। बीते दिनों में हिंदुओं के साथ हुए कुठाराघात से सभी चिंतित हैं, लेकिन महाराज जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के हिंदू धर्मांतरण के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पाटेश्वर धाम के संत, धाम में 7 से 13 अप्रैल तक आयोजित नव कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बेमेतरा प्रवास पर हैं ।  इसी क्रम में नेवनारा आगमन पर किसान नेता ने उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया। यहां पाटेश्वर धाम के संत ने बैठक लेकर लोगों को कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।

इस महायज्ञ में यज्ञाचार्य शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध जवाबदारी सौंपी। इस दौरान मौनी महराज, कमल साहू सरपंच नेवनारा, संतोष साहू, प्रकाश वर्मा, दिनेश वर्मा, भगवती परगहनिहा, विनय वर्मा, गंगा राम यादव, डॉ गोरेलाल सिन्हा जी,लखन चक्रधारी, प्रवीण शर्मा, शालिक साहू, दीपक निषाद, रवि निषाद, नर्शिंग पाल, बल्ला साहू, लोकेश साहू, अभिषेक शर्मा, योगेश धीवर, चैतन्य धीवर, रेंचो सिन्हा, अरुण साहू, मनोज सिन्हा, बलराम राय, नरेश राय आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news