धमतरी

निमोरा से 21 जिलों का दल पहुंचा गोजी पंचायत का काम देखने
28-Mar-2023 3:03 PM
निमोरा से 21 जिलों का दल पहुंचा गोजी पंचायत का काम देखने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 28 मार्च। कुरूद जनपद की एक पंचायत में शासकीय योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के बारे में सुन ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान निमोरा रायपुर से 21 जिलों के सामाजिक अंकेक्षण प्रशिक्षणार्थी जमीनी हकीकत देखने ग्राम पंचायत गोजी पहुंचे।

उन्होंने जैसा सुना था उससे बढक़र ही पाया सोमवार को ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान निमोरा से अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थियों का दल ग्राम पंचायत गोजी पहुंचा। उन्होंने अलग-अलग 6 ग्रुप  बनाकर 15 वे वित्त योजना अंतर्गत निर्मित कार्यो, एवं नल जल योजना, नरेगा से निर्मित कार्य का अवलोकन किया। सडक़ किनारे वृक्षारोपण, नरेगा से निर्मित तालाब में लाखों का मछली उत्पादन, आम के प्लांटेशन, सब्जी बाड़ी में केले का उत्पादन, हर घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था पंचायत भवन की सजावट व अन्य कार्यों को देख दल के सदस्य काफी प्रभावित हुए हैं। बाद में पंचायत भवन के सभा हाल में उपस्थित सभी जिलों के प्रशिक्षणार्थी को गोजी सरपंच थानेश्वर तारक ने नरेगा, जल जीवन मिशन, 15 वित्त, पेंशन सहित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें  ग्राम पंचायत में प्रस्ताव व ग्राम सभा में अनुमोदन के पश्चात जनपद पंचायत को भेजना, जिला पंचायत में अनुमोदन की सारी प्रक्रियाओं और पंचायत में होने वाले आय के साधनों की भी जानकारी दी गई।

सरपंच तारक ने सोशल ऑडिट के समय सामाजिक अंकेक्षण की टीम वह पंचायत के पदाधिकारी के बीच तालमेल नहीं होने संबंधी समस्या की बात को रखा, जिसे सभी ने बारीकी से सुना व समझा।

विकास कार्यों का अवलोकन व निरीक्षण पश्चात दल ने प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा व सुखद सहारा के हितग्राहियों से चर्चा की। अंत में दल में शामिल सदस्यों का कहना था कि गोजी सरपंच के काम करने का तरीका यूनिक है, यहां हर काम अलग है चाहे सडक़ किनारे वृक्षारोपण, गार्डन,आंगन बाड़ी, पचायत भवन, गोठान, सब्जी बाड़ी, हर घर जल, यहां का सोर्स ऑफ इनकम, पंचायत पदाधिकारी का तालमेल व सामूहिक जिम्मेदारी, दुरुस्त रिकार्ड, विकास कार्यों का सूचना पटल आदि कार्यों ने हमें काफी प्रभावित किया है।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र निमोरा के अधिकारी, धमतरी जिला व कुरुद जनपद  कर्मचारीयों के अलावा  रोजगार सहायक एकेंद्र साहू, ऑपरेटर ओम प्रकाश कुर्रे, उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, पंचगन विज्ञान साहू, संजय साहू, मेट चांदनी सेन, श्वेता पाल, हेमलता साहू, ठमेश्वर साहू, श्रवण साहू आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news