दुर्ग

​टोनही बताकर महिला के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई करने भाजपा महिला नेत्रियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
28-Mar-2023 3:23 PM
​टोनही बताकर महिला के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई करने भाजपा महिला नेत्रियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 मार्च। दुर्ग जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत ग्राम करहिडीह निवासी महिला को टोनही बताकर जलते हुए कोयले व कील पर चलाया गया। इस प्रताडऩा की शिकार हुई जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती ममता निषाद से आज भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उषा टावरी ने महिला पदाधिकारीगणों के साथ मुलाकात कर उसके स्थिति को देखकर उसका हिम्मत बढ़ाया और दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले के दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने तथा इसके कानून को और सख्त बनाने का मांग की।

इसमें प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उपासना चंद्राकर, जिला महामंत्री श्वेता बक्शी, चम्पा साहू व ममता जैन उपस्थित थे।

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष उषा टावरी ने बताया कि महिला के साथ टोनही बताकर उसे जलते कोयले व कील पर चलाना दरिंदगी है एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर देश की महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की पहल करते हुए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं, वहां इस तरह की घटना पूरे समाज के लिए शर्मनाक है।

टोनही बताकर महिला को प्रताडि़त करने का यह मामला बहुत ही गंभीर है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार इस जिले में मुख्यमंत्री व गृह मंत्री का गृह क्षेत्र है, उसके बावजूद लगातार महिलाओं के साथ कोई न कोई घटना आएं दिन सामने आती है इस मामले पर भी पुलिस के द्वारा कोई गंभीरता से कार्रवाई नहीं किया गया। इस मामले के दोषी जिस बाबा ने को जलते कोयले व कील पर उस मासूम महिला को चलवाया और उसके रिश्तदार जिन्होंने दबावपूर्ण यह सब करवाया उन कोई उचित कार्रवाई न कर छोड़ दिया गया।

एक महिला के साथ हुए इस प्रताडऩा पर अभी तक महिला आयोग और महिला थाना ने निष्क्रियता दिखाते हुए कोई संज्ञान नही लिया है यह बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। आज हमने इस मामले पर दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इसके दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने के साथ ही इसके लिए बनाए गए कानून को और भी सख्त बनाने का मांग किया है जिससे फिर किसी मासूम महिला को ऐसी प्रताडऩा का शिकार ना होना पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news