बालोद

गलतफहमी में है मोदी और आरएसएस, राहुल गांधी पर कार्रवाई गलत
28-Mar-2023 3:24 PM
गलतफहमी में है मोदी और आरएसएस, राहुल गांधी पर कार्रवाई गलत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 मार्च।
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने राहुल गांधी के सजा एवं संसदीय सदस्यता खत्म किए जाने के मामले को लेकर बीजेपी एवं आरएसएस सहित प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार किया है।
उन्होंने कहा कि मोदीजी सोचते होंगे कि डरा कर धमकाकर राहुल गांधी को जेल भेजकर उनकी आवाज को दबाने का यदि प्रयास करेंगे तो वह गलत सोचते हैं। राहुल गांधी जी काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनका अदम्य साहस देखने को मिला है, और हम उनके समर्थन में लड़ाई जारी रखेंगे अब तो दिल्ली कूच करने की भी तैयारी है। नरेंद्र मोदी की बदमाशी से उग्र हो रहे देश के लोग।

भारत जोड़ो यात्रा से भयभीत है प्रधानमंत्री
मंत्री अनिला भेडिय़ा ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जो किया है वह काफी गलत है, और इसके बाद से कांग्रेस अब चुप बैठने वाली नहीं है। कांग्रेस के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों के लोग भी उग्र हो रहे हैं, और पूरे देश के जनता में उनके प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है। मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने जो देश को जोडऩे के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली लोगों का जुड़ाव हुआ उससे कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री भयभीत हैं और इस तरह के कृत्य कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मंत्री अनिला भेडिय़ा ने आरएसएस और बीजेपी को संयुक्त रूप से आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सोच ले कि राहुल गांधी को यदि दबाने से कार्यकर्ता चुप बैठेंगे तो यह ठीक नहीं है, उनके जो सेना हैं वह सदैव लड़ाई के लिए तत्पर है। देश के लिए मर मिटने को तैयार है और यह जो कार्रवाई की जा रही है। वह षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई है, इसका हम सब कड़ा विरोध करते हैं, और इसका परिणाम देखने को मिलेगा राहुल गांधी ना डरने वाले हैं ना झुकने वाले हैं और ना ही उनकी से ना डरती और झुकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news