राजनांदगांव

बदलने के बजाय बिक रहा देश, छत्तीसगढ़ में वादा निभा रही भूपेश सरकार - मरकाम
28-Mar-2023 3:35 PM
बदलने के बजाय बिक रहा देश, छत्तीसगढ़ में वादा निभा रही भूपेश सरकार - मरकाम

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
केन्द्र की मोदी सरकार के कारण आज देश में महंगाई, बेरोजगारी बेकाबू हो चुकी है, देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। केन्द्रीय सरकारी एजेंसियां मात्र कठपुली बनकर रह गई। आज देश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है। वहीं विपक्षी पाटियां सरकार से किसी मुद्दे पर सरकार से चर्चा करनी चाहती है तो उसे प्रताडि़त करने उतारू हो जाती है। ऐसी स्थिति में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जिसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाली। जिसका देश में सकारात्मक माहौल बना, उस यात्रा का उद्देश्य बताने कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता आज हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से आम जनता के बीच पहुंचकर जनसंवाद करते कांग्रेस की विचारधारा से आम जनता को जोड़ रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मां शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात मरकाम की अगुवाई में सोमवार को अंतिम दिवस यात्रा का शुभारंभ हुआ। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त उत्तर ब्लॉक प्रभारी शारदा तिवारी, दक्षिण ब्लॉक प्रभारी श्रीकिशन खंडेलवाल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन व उत्तर-दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में विगत 26 जनवरी से अनवरत जारी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का 27 मार्च को शहर में रैली निकालकर यात्रा का समापन हुआ।

जगह-जगह हुआ स्वागत
प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में निकली यात्रा का कायस्थ समाज के मंदिर में श्रीफल भेंट की। फौव्वारा चौक में स्वागत होते मानव मंदिर चौक, कमल टॉकीज चौक, बुद्ध विहार भरकापारा में बाबा साहेब अम्बेडकर का माल्यार्पण किया। इंदिरा सरोवर के पास बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा पुराना बस स्टैण्ड पहुंची, जहां यात्रा का स्वागत हुआ। इसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देकर रामाधीन मार्ग होते कामठी लाइन शनि मंदिर, हमालपारा होते गुडाखू लाईन, जूनीहटरी से होकर जयस्तंभ चौक पहुंची, जहां पर रैली को संबोधित किया।

जन-जन तक पहुंचाया
श्री मरकाम ने कहा कि लगभग दो माह तक चली इस यात्रा में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा और मेहनत की। दो माह तक चली यात्रा में राहुल गांधी के संदेश व छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियां व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के आते ही लगातार विकास के नए-नए आयाम गढ़ रहा है।

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के अधिकतर वादे पूरे नहीं कि। जबकि हमारी सरकार ने अपने घोषणा पत्र के 36 वादों में 32 वादे पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते कहा कि देश बदल नहीं बिक रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ में वादा निभ रहा है। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दरे देश में सबसे कम है, किसानों को धान का समर्थन मूल्य दे रही है। इस बार जनता का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को मिलेगा।

यात्रा में कन्हैया अग्रवाल, शाहिद खान, जितेन्द्र मुदलियार, हेमा देशमुख, निखिल द्विवेदी, सुदेश देशमुख, नरेश डाकलिया, कमलजीत सिंह पिन्टू, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, रमेश राठौर, हरिनारायण धकेता, अब्दुल कलाम, ऑफताब आलम, झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, नरेश शर्मा, रूपेश दुबे, आसिफ अली, रूबी गरचा, अशोक फडऩवीस, मानव देशमुख, विरेन्द्र चंद्राकर, मनीष गौतम, संतोष पिल्ले, विनय झा, सिद्धार्थ डोंगरे, सुनीता फडनवीस, मनीष साहू, महेश साहू, शरद पटेल, राजा गुप्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news