राजनांदगांव

महिलाओं एवं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही भूपेश सरकार- अभिषेक
28-Mar-2023 3:36 PM
महिलाओं एवं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही भूपेश सरकार- अभिषेक

प्रदर्शन के बाद थाना का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
देवरीबंगला-गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में अवैध शराब विक्रय से महिलाओं को होने वाली आर्थिक, मानसिक तथा शारीरिक प्रताडऩा, अवैध शराब विक्रय से गांवों में उत्पन्न हो रही अशांति के माहौल के खिलाफ  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं जिला पंचायत बालोद के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न ग्रामों के सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिलाओं, ग्रामीणों ने मार्री बंगला बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन पश्चात रैली निकाल कर देवरी थाना का घेराव किया।

धरना प्रदर्शन एवं थाना घेराव में पवन साहू प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ने कहा कि गुंडरदेही विधानसभा ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में इस सरकार के संरक्षण में अनेक तरह के अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं। अवैध शराब विक्रय, जुआ, सट्टा के कारोबारी बेखौफ होकर पूरे प्रदेश की जनता का शोषण कर रहे हैं। इनके शासनकाल में भ्रष्टाचार मुख्यमंत्री कार्यालय से शुरू होकर अंतिम पायदान तक पहुंच गई है। जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि पूरा बालोद जिला नशे की चपेट में है। हर जगह शराब खुलेआम बिक रहा है। शासन और प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है।

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अभिषेक शुक्ला ने गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद को घेरते कहा कि गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद के संरक्षण में ही अवैध शराब का कारोबार पूरे क्षेत्र में अमरबेल की तरह फैला हुआ है।
क्षेत्र की जनता अवैध शराब विक्रय, जुआ, सट्टा के कारोबारियों के चपेट में आ गई है। अवैध शराब ग्राम भन्डेरा सहित गांव गांव में बिकने से गांव की महिलाओं को अनेक समस्याओं का सामना करते प्रताडऩा झेलना पड़ रहा है। घर के साथ-साथ गांव का माहौल भी बिगड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news