रायपुर

के्रडिट कार्ड में डिस्काउंट कूपन का झांसा, 17 हजार गवाएं
28-Mar-2023 3:49 PM
के्रडिट कार्ड में डिस्काउंट कूपन का झांसा, 17 हजार गवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च। 
राजधानी में इन दिनों ठगी के मामले सामने आये है। साइबर ठग नए-नए पैतरे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे है। ऑनलाईन शॉपिंग और ट्रांजेक्शन के एवज में गिफ्ट कूपन ऑफर के चक्कर में लोग ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला गुढिय़ारी इलाके में एक महिला के साथ हो गई।  वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। आरोपी अज्ञात मोबाइल धारक ने एसबीआई के्रडिट कार्ड में रिवार्ड का झांसा देकर उसके क्रेडिट कार्ड खाता से 17ह हजार रूपए धोखे से निकाल लिए।

पुलिस के मुताबिक चंद्रप्रभा जोशी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मारूती रेसीडेंसी डेफोडील न्यू राजेंद्र नगर में रहती है। जहां सोमवार को उसके फोन पर  अज्ञात नम्बर से कॉल आया।
आरोपी ने खुद को एसबीआई का होना बताया। उसने  के्रडिट कार्ड का रिवार्उ एक्सपायर होने की बात कही। जिसपर उसने उसके बदले डिस्काउंट कार्ड भेजने की बात कह कर मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा। जिसे बताने के बाद उसके के्रडिट कार्ड खाता से 17500 रूपए को आरोपी ने धोखे से निकाल  लिया। जिसकी जानकारी होने पर चंद्रप्रभा ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने  अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया। वहीं प्रार्थी के बताए गए मोबाइल नम्बर और के्रडिट कार्ड खाता को ट्रेस कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news