रायपुर

रायपुर रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी, आरोपी गिरफ्तार
28-Mar-2023 3:50 PM
रायपुर रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च। 
रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर के पास यात्रियों के जेब से मोबाइल,पर्स चुराने वाले शख्स को रेलवे पुलिस ने  गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी का मोबाईल जब्त किया गया।
रायपुर रेलवे पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर एवं उप रेल पुलिस अधीक्षक एस एन अख्तर के दिशा निर्देश में रेसुब मंडल टास्क टीम एंव जीआरपी संयुक्त टीम के द्वारा स्टेशन पर यात्रियों का सामानों की चोरी करने वाले  आरोपियों की धरपकड़ जारी है।

स्टेशन में लगे सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को रेलवे स्टेशन में चेकिंग एवम गस्त के दौरान टिकट बुकिंग काउंटर के पास एक यात्री मिला जिसका नाम अशोक कुमार  संत नगर, थाना वेरका, जिला अमृतसर (पंजाब) का निवासी है। जो रायपुर से अमृतसर जाने के लिए टिकट ले रहा था। तभी उसके पेंट के जेब में रखे मोबाइल फोन को एक व्यक्ति चोरी कर भागने लगा, प्रार्थी द्वारा देख कर शोर मचाने पर रेसुब पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर इलाके की  घेरा बंदी कर पकड़ा।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेश विश्वकर्मा उर्फ पिंकू मोटा,्र 30 साल, निवासी- बढ़ई पारा, विश्वकर्मा चौक के पास,थाना- आजाद चौक, का रहना बताया। उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल कीमती 16000 रूपए को जब्त किया गया।  प्रार्थी के शिकायत के बाद जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 दर्ज कर गिरफ्तार किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news