रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च। राजधानी में आदिवासी बेटी को पीटने वाले नशेड़ी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, आदिवासी युवती से मारपीट मामले में निरीक्षक राकेश चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राकेश चौबे को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। दो दिन पहले मामले को लेकर आदिवासी बेटी विशेष थाना पहुंची थी. विशेष थाने में राकेश चौबे के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज हुई है. निरीक्षक के खिलाफ धारा 294, 596, 323, 509, 451, 354 भादवि और 3(2)(1ड्ड) एससी एसटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि शराब के नशे में निरीक्षक राकेश चौबे जबरदस्ती महिला हॉस्टल में घुसा. जहां आदिवासी युवती से जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि गाली-गलौज के साथ किडनैप करने की भी धमकी दी थी।
इस मामले में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गालीबाज और नशेड़ी निरीक्षक को निलंबित कर दिया. मामला देवेंद्र नगर थाने क्षेत्र का है. जहां ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ निरीक्षक राकेश चौबे ने अंबिकापुर निवासी आदिवासी महिला से मारपीट की. निरीक्षक शराब के नशे में चूर था. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
पुलिस कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह...!
पुलिस की इस कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह भी उठने लगे हैं। एडवोकेट प्रिया ने ट्वीट कर कहा कि यह सज्ञेय अपराध है। इसमें पहले जांच और फिर एफआईआर करने का नियम कब से बना दिया गया है। एक्ट्रोसिटी और एक लोकसेवक द्वारा यह किया गया, तो और भी गंभीर मामला है, आम आदमी और वर्दीवालों का कानून अलग है क्या। इस पर रायपुर पुलिस ने जवाबी ट्वीट किया कि आवेदिका की शिकायत पर अजाक थाना में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।