सरगुजा

कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सडक़ पर संघर्ष करेगा- लक्ष्मी गुप्ता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 मार्च। जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता के निर्देश पर, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में पूरे जिले में कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस कड़ी में अम्बिकापुर के घड़ी चौक में कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हुआ है। मोदी द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है। हमारे नेता राहुल गांधी संसद से लेकर सडक़ों तक संघर्ष कर रहे हैं और जनता की आवाज़ को लगातार उठा रहे थे। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डर था कि यदि राहुल गांधी बोले तो मोदी और अदानी के रिश्तों की कलई खुल जाएगी, इसलिए राहुल गांधी को एक सोची समझी साजिश के तहत कोर्ट के फैसले के 24 घंटे के अंदर ही उनकी संसदीय सदस्यता रद्द कर दी गई।
लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि न्यायालय का हम सम्मान करते हैं, लेकिन एक व्यक्ति को दबाने के लिए पूरा तंत्र लगा हुआ है। सरकार, ईडी, सीबीआई और जितने भी तंत्र है, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह अडानी के मुद्दे पर लड़ रहे हैं। आज पूरा देश एवं कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ है। कांग्रेस पार्टी का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है वो अन्याय के सामने कभी ना तो झुकती है और ना ही डरती है। कांग्रेस पार्टी पीएम नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से डरने वाली नहीं है। जनता सब कुछ देख रही है। इनको जनता सबक सीखाएगी।
संजय गुप्ता सदस्य कृषक कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि लोकतंत्र की कितनी हत्या हम बर्दाश्त कर ले? जो वह चाहेंगे कोर्ट फैसला करेगी, जो वह चाहेंगे अधिकारी करेंगे। राहुल गांधी चुनाव जीत कर आए हैं, अगर लोकतंत्र को खत्म कर देना है, सब कुछ अपने हाथ में ले ले तो बोल दें कि जब तक यह लोग जीवित रहेंगे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री रहेंगे और हम सब बैठकर गुलामों की तरह जिंदगी जिएंगे।
पुतला दहन प्रदर्शन में कलाम सिद्दीकी संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा,सुरेश गुप्ता अध्यक्ष किसान मित्र व्यापारी संघ, साकिब फिर्दौसी अध्यक्ष यंग ब्रिगेड सेवादल सरगुजा, महामंत्री पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सरगुजा कमलेश यादव,बलराम सोनी,जेल संदर्शक जगदीश गुप्ता, निखिल गुप्ता, सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सरगुजा आरिफ खान, शुभम ठाकुर,अविनाश साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी जाहिद खान,अवधेश यादव, इमरान खान,तनवीर हुसैन, जफ़ऱ खान, ब्लॉक महामंत्री रोहन साहू, महामंत्री फरहान आलम, अभिषेक ठाकुर , छात्र नेता अभियोदय सोहना, करन मिर्धा, आयुष, राशिद खान ( गोलू ), जीतन भाई, दिलीप सोनी,मासूम खान, जैद अंसारी उपाध्यक्ष सेवादल, फरहान सिद्दीकी शहरी ब्लॉक अध्यक् सेवादल,अस्सलाम फिरदौसी जिला महासचिव यंग ब्रिगेड सेवादल एवं भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
सीतापुर में पुतला दहन का नेतृत्व सीतापुर के ब्लाक अध्यक्ष मनीष गुप्ता, बतौली में पुतला दहन का नेतृत्व बतौली के अध्यक्ष ईश्वर सोनी, मैनपाट में पुतला दहन का नेतृत्व मैनपाट के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र यादव, लखनपुर में पुतला दहन का नेतृत्व लखनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू ने किया।