कोण्डागांव

उद्यान विभाग के आम बगीचों में होगी फल बहार नीलामी
28-Mar-2023 8:43 PM
उद्यान विभाग के आम बगीचों में होगी फल  बहार नीलामी

कोण्डागांव, 28 मार्च। जिले में उद्यान विभाग के अंतर्गत स्थापित रोपणियों में रोपित आम बगीचों के फल बहार की नीलामी आगामी 3 एवं 5 अप्रैल सहित 10 एवं 12 अप्रैल को होगी, जिसके तहत शासकीय उद्यान  रोपणी कोपाबेड़ा में 3 अप्रैल को मध्यान्ह 12 बजे तथा शासकीय उद्यान रोपणी फरसगांव में 5 अप्रैल  को  दोपहर 2 बजे नीलामी की जाएगी।
 
इसी तरह शासकीय उद्यान रोपणी अड़ेंगा केशकाल में 10 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तथा शासकीय उद्यान रोपणी टेंवसा बड़ेराजपुर में 12 अप्रैल को दोपहर 2 बजे नीलामी की जाएगी। उक्त नीलामी में इच्छुक बोलीकर्ता नियत तिथि  एवं समय पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। 

शासकीय बोली के पूर्व प्रत्येक बोलीकर्ता को अपने पहचान हेतु आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र प्रस्तुत करने के साथ ही 15 हजार रुपये अमानत राशि के रूप में जमा करना होगा। नीलामी से सम्बंधित अंतिम निर्णय सहायक संचालक उद्यान जिला कोंडागांव की होगी। उक्त नीलामी सम्बन्धी जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला कोंडागांव सहित सम्बन्धित शासकीय उद्यान रोपणी में सम्पर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news